Weather Update: दिल्ली से लेकर बिहार तक कई राज्यों में बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: देशभर में मानसून छाया हुआ है. जिसके चलते कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश नहीं हुई. जिसके चलते लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

Weather Update: देशभर में मानसून छाया हुआ है. जिसके चलते कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश नहीं हुई. जिसके चलते लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
rain 22 July

दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)

Weather Updates. देश के कई राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है, लेकिन दिल्ली एनसीआर समेत पश्चिमी यूपी के ज्यादातर इलाकों में बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है. जिसके चलते लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार यानी 22 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है. इसके साथ ही दिल्ली-NCR में पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.

Advertisment

यूपी-बिहार में ऐसा रहेगा मौसम

वहीं यूपी के कई जिलों में मंगलवार को कई जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. जबकि कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की आशंका है. उधर बिहार में भी अब मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. जिसके चलते बीते दिनों में राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. इसके साथ ही मंगलवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है.

पहाड़ी राज्यों में जमकर हो रही बारिश

उधर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जमकर बारिश हो रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए कुमाऊं क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया है. इससे पहले कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में बीते दिनों भारी बारिश हुई. उधर जम्मू कश्मीर में सोमवार से बुधवार तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जबकि हिमाचल प्रदेश में सोमवार से रविवार तक बारिश होने की संभावना है. वहीं विभाग ने बुधवार  को तक हिमाचल भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

दक्षिण भारत में क्या है मौसम की स्थिति

मौसम विभाग ने गोवा, मध्य महाराष्ट्र के समुद्र के तटवर्ती इलाकों में रविवार यानी 27 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है. इसके साथ ही दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इससे पहले रविवार को उडुपी जिले के हंगालोरू में सबसे अधिक 92 मिमी बारिश दर्ज की गई.वहीं गडग जिले में 77.1 मिलीमीटर बारिश हुई. जो जुलाई में अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा बारिश है.

      
Advertisment