कहीं रावण के मुंह से निकलेंगे अंगारे तो कहीं नाभि से गिरेगा अमृत; देशभर में इन जगहों पर कुछ ऐसा होगा दहन

Dussehra 2025: देशभर में रावण दहन की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में अलग-अलग जगहों पर कई अनोखे पुतले आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. दिल्ली से लेकर एमपी-छत्तीसगढ़ तक पुतले सज चुके हैं.

Dussehra 2025: देशभर में रावण दहन की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में अलग-अलग जगहों पर कई अनोखे पुतले आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. दिल्ली से लेकर एमपी-छत्तीसगढ़ तक पुतले सज चुके हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Delhi katni ravan burnt

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

Dussehra 2025: देशभर में आज विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर जगह-जगह रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के विशाल पुतलों का दहन किया जाएगा. दशहरा को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है और इसी परंपरा को निभाते हुए हर साल देशभर में यह त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.

Advertisment

नाभि से गिरेगा अमृत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की श्री रामलीला कमेटी, इंद्रप्रस्थ में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं लालकिला मैदान में भी विशाल पुतले तैयार किए गए हैं. लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि इस बार रावण का पुतला 100 फीट ऊंचा, कुंभकरण का 90 फीट और मेघनाथ का पुतला 80 फीट का बनाया गया है. इन पुतलों में खास आकर्षण यह रहेगा कि तीर लगते ही नाभि से अमृत गिरेगा, आंखों से खून के आंसू बहेंगे, तलवारें लहराएंगी और गले की मालाएं रंग-बिरंगी रोशनी बिखेरेंगी.

यहां आंख और मुंह से निकलेंगे अंगारे

राजस्थान की बात करें तो अजमेर जिले के पटेल मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के विशाल पुतलों का दहन होगा. ये दहन बेहद खास और अनोखा होगा, क्योंकि इन पुतलों को खास तरीके से बनाया गया है. जिसमें रावण का पुतला सबसे आकर्षक होगा, जिसके आंखों और मुंह से आग के अंगारे निकलते दिखेंगे.

बिलासपुर में 101 फीट ऊंचा रावण

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइंस कॉलेज मैदान में 101 फीट ऊंचे रावण का दहन होगा. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक अमर अग्रवाल करेंगे. कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Vijayadashami 2025: विजयादशमी पर रावण नहीं, जलेंगे इन 11 महिलाओं के पुतले

कैमोर में 85 साल पुरानी परंपरा

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कैमोर में भी दशहरा उत्सव की विशेष धूम रहती है. यहां पिछले 85 साल से रावण दहन किया जा रहा है. इस बार 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले का निर्माण किया गया है. हालांकि, मंगलवार रात हुई तेज बारिश के कारण पुतला भीग गया था. आयोजकों ने बुधवार को पुतले को सुखाने का काम किया और गुरुवार को यहां भव्य कार्यक्रम के बीच रावण दहन होगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बादलों का साया, रावण दहन से पहले कहीं फीका न पड़ जाए दशहरे का मजा, जानें मौसम का हाल

यह भी पढ़ें: Dussehra 2025: इन फिल्मों में दिखाया गया है रावण दहन, हर एक कहानी में दिखी बुराई पर अच्छाई की जीत

Dussehra celebration delhi Dussehra Dussehra Vijayadashami dussehra 2025
Advertisment