Dussehra 2025: इन फिल्मों में दिखाया गया है रावण दहन, हर एक कहानी में दिखी बुराई पर अच्छाई की जीत

Dussehra 2025: हम आपको इस खबर में 5 ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें दशहरा की झलक देखने को मिलती है. तो चलिए जानते हैं उनके नाम.

Dussehra 2025: हम आपको इस खबर में 5 ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें दशहरा की झलक देखने को मिलती है. तो चलिए जानते हैं उनके नाम.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dussehra 2025 Raavan to Kahaani These films depict burning of Ravana

Dussehra 2025

Dussehra 2025: दशहरा भारत का एक बड़ा त्यौहार है, जिसे पूरे देश में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. ये पर्व भगवान राम द्वारा रावण के वध और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. वहीं बॉलीवुड ने भी इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को अपनी कई फिल्मों में दिखाया है. कुछ फिल्मों में सीधे तौर पर रावण दहन के नजारे हैं, तो कुछ में दशहरा की बैकग्राउंड  कहानी बुनी गई है. तो ऐसे में हम आपको इस खबर में 5 ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें दशहरा की झलक देखने को मिलती है. 

Advertisment

रावण – 2010

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया था. ये फिल्म रामायण की कथा को एक नए और आधुनिक  से पेश करती है. फिल्म में रावण दहन और दशहरा पर्व को खास तरीके से दिखाया गया है. फिल्म में कहानी के साथ-साथ भावनात्मक गहराई और सांस्कृतिक परंपराओं की झलक भी मिलती है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध है.

कहानी – 2012

विद्या बालन की ये फिल्म कोलकाता में विजयादशमी के माहौल में बुनी गई है. इसकी कहानी एक महिला द्वारा अपने पति की मौत का बदला लेने के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें भी बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिखाई देता है. आप ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

रा.वन – 2011

शाहरुख खान की इस साइंस-फिक्शन फिल्म में विलेन को रावण की तरह दिखाया गया है, जिसमें कई बुराइयों को दिखाया गया है. फिल्म के क्लाइमैक्स में रावण दहन की तरह ही विलेन को हराया जाता है. इस फिल्म में तकनीक और माइथोलॉजी का अनोखा संगम है. फिल्म में रामलीला की झलक भी देखने को मिलती है. ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर है.

दिल्ली 6 – 2009

अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की ये फिल्म पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके के बैकगॉउन्ड पर आधारित है. फिल्म में रामलीला और रावण दहन के नजारे दिखाए गए हैं, जो कहानी के प्रतीकों को और गहराई देते हैं. ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

नौटंकी साला – 2013

आयुष्मान खुराना, कुणाल रॉय कपूर, पूजा साल्वी और एवलिन शर्मा अभिनीत इस फिल्म में भी रावण दहन का पल अहम है. फिल्म की कहानी थियेटर और नाटक की दुनिया से जुड़ी है, जिसमें दशहरा और रामलीला की झलक कहानी का हिस्सा बनती है. इसे भी प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस 19' में बढ़ा ड्रामा, फरहाना और अशनूर के बीच तीखी बहस, परवरिश पर भी उठे सवाल

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Dussehra Festival dussehra film dussehra 2025 Bollywood Movies Theme on Ravan Dahan
Advertisment