/newsnation/media/media_files/2025/10/01/bigg-boss-19-new-promo-video-viral-farhana-and-ashnoor-getting-heated-argument-raising-questions-abo-2025-10-01-12-50-00.jpg)
Bigg Boss 19 Promo
Bigg Boss 19 Promo: 'बिग बॉस 19' का हर एपिसोड एक नया तूफान लेकर आ रहा है. इसी बीच हाल ही में जहां नेहल चुडासमा और तान्या मित्तल के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी, वहीं अब घर में एक और बड़ी लड़ाई छिड़ गई है. जी हां, इस बार आमने-सामने लड़ाई में फरहाना भट्ट और अशनूर कौर हैं.
फरहाना को घरवालों ने दिए आपत्तिजनक टैग
आपको बता दें कि हाल ही में बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है. वहीं सामने आए प्रोमो के अनुसार, 1 अक्टूबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बिग बॉस, कैप्टन फरहाना को बताते हैं कि घरवालों ने उन्हें 'डायन', 'नागिन' और 'चुड़ैल' जैसे टैग दिए हैं. ये सुनकर फरहाना हैरान रह जाती हैं.
रैंकिंग टास्क में मची खलबली
बिग बॉस द्वारा दिए गए एक टास्क के तहत फरहाना को घरवालों को उनकी ‘लायकता’ के आधार पर रैंकिंग देनी होती है. इस टास्क में वो गौरव खन्ना को 3 रैंक देती हैं और कहती हैं कि उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए. इसके बाद वो मृदुल पर निशाना साधते हुए कहती हैं कि वो बिना कुछ किए आगे बढ़ना चाहते हैं.
Ratings Task - Bigg Boss introduces Farrhana in anokha waypic.twitter.com/QgpIRo0cIf
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 30, 2025
अशनूर की परवरिश पर कमेंट
वहीं इस टास्क के दौरान फरहाना, अशनूर कौर को 'सबसे बड़ी हिपोक्रेट' बताती हैं. जिसके जवाब में अशनूर कहती हैं, 'हिपोक्रेसी लेवल आपका है, मेरा नहीं.' ये सुनकर फरहाना अशनूर की परवरिश पर सवाल उठा देती हैं. इस पर अशनूर गुस्से में आ जाती हैं और पलटकर कहती हैं, 'परवरिश पर तो जाओ ही मत. मुझे पता है मैं फेक नहीं हूं और मैं इस पर अडिग हूं.'
वीकेंड का वार में उठेगा मुद्दा?
अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि वीकेंड का वार में सलमान खान इस मुद्दे को उठाते हैं या नहीं. अशनूर और फरहाना की लड़ाई के अलावा नेहल-तान्या की तीखी बहस और शहबाज द्वारा अंडरवियर में घूमने जैसे विवाद भी चर्चा का विषय बन सकते हैं.