'बिग बॉस 19' में बढ़ा ड्रामा, फरहाना और अशनूर के बीच तीखी बहस, परवरिश पर भी उठे सवाल

Bigg Boss 19 Promo: 'बिग बॉस 19' का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो आते ही सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. अब शो में फरहाना और अशनूर कौर के बीच तांडव मचने वाला है.

Bigg Boss 19 Promo: 'बिग बॉस 19' का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो आते ही सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. अब शो में फरहाना और अशनूर कौर के बीच तांडव मचने वाला है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 new promo video viral Farhana and Ashnoor getting heated argument raising questions abo

Bigg Boss 19 Promo

Bigg Boss 19 Promo: 'बिग बॉस 19' का हर एपिसोड एक नया तूफान लेकर आ रहा है. इसी बीच हाल ही में जहां नेहल चुडासमा और तान्या मित्तल के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी, वहीं अब घर में एक और बड़ी लड़ाई छिड़ गई है. जी हां, इस बार आमने-सामने लड़ाई में फरहाना भट्ट और अशनूर कौर हैं.

Advertisment

फरहाना को घरवालों ने दिए आपत्तिजनक टैग

आपको बता दें कि हाल ही में बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है. वहीं सामने आए प्रोमो के अनुसार, 1 अक्टूबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बिग बॉस, कैप्टन फरहाना को बताते हैं कि घरवालों ने उन्हें 'डायन', 'नागिन' और 'चुड़ैल' जैसे टैग दिए हैं. ये सुनकर फरहाना हैरान रह जाती हैं.

रैंकिंग टास्क में मची खलबली

बिग बॉस द्वारा दिए गए एक टास्क के तहत फरहाना को घरवालों को उनकी ‘लायकता’ के आधार पर रैंकिंग देनी होती है. इस टास्क में वो गौरव खन्ना को 3 रैंक देती हैं और कहती हैं कि उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए. इसके बाद वो मृदुल पर निशाना साधते हुए कहती हैं कि वो बिना कुछ किए आगे बढ़ना चाहते हैं.

अशनूर की परवरिश पर कमेंट

वहीं इस टास्क के दौरान फरहाना, अशनूर कौर को 'सबसे बड़ी हिपोक्रेट' बताती हैं. जिसके जवाब में अशनूर कहती हैं, 'हिपोक्रेसी लेवल आपका है, मेरा नहीं.' ये सुनकर फरहाना अशनूर की परवरिश पर सवाल उठा देती हैं. इस पर अशनूर गुस्से में आ जाती हैं और पलटकर कहती हैं, 'परवरिश पर तो जाओ ही मत. मुझे पता है मैं फेक नहीं हूं और मैं इस पर अडिग हूं.'

वीकेंड का वार में उठेगा मुद्दा?

अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि वीकेंड का वार में सलमान खान इस मुद्दे को उठाते हैं या नहीं. अशनूर और फरहाना की लड़ाई के अलावा नेहल-तान्या की तीखी बहस और शहबाज द्वारा अंडरवियर में घूमने जैसे विवाद भी चर्चा का विषय बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: राखी सावंत की धमाकेदार वापसी, ट्रंप को बताया पापा और खुद को बताया बुर्ज खलीफा की मालकिन, तान्या मित्तल को कही ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Bigg Boss 19 Contestants Entertainment News in Hindi bigg boss 19 news Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Promo
Advertisment