राखी सावंत की धमाकेदार वापसी, ट्रंप को बताया पापा और खुद को बताया बुर्ज खलीफा की मालकिन, तान्या मित्तल को कही ये बात

Rakhi Sawant on Tanya Mittal: एक बार फिर राखी सावंत चर्चा में आ गई हैं. जी हां, उन्होंने मीडिया के सामने बेधड़क होकर कई चौंकाने वाले खुलासे और दावे किए.

Rakhi Sawant on Tanya Mittal: एक बार फिर राखी सावंत चर्चा में आ गई हैं. जी हां, उन्होंने मीडिया के सामने बेधड़क होकर कई चौंकाने वाले खुलासे और दावे किए.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rakhi Sawant calls Trump father and claims she owner of Burj Khalifa video viral

Rakhi Sawant on Tanya Mittal:

Rakhi Sawant on Tanya Mittal: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानि कि राखी सावंत अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. लंबे समय बाद भारत लौटने पर उन्होंने हमेशा की तरह अपने बिंदास और चौंकाने वाले बयानों से तहलका मचा दिया है. हाल ही में राखी अपने नए प्रोजेक्ट ‘पति, पत्नी और पंगा’ के सेट पर स्पॉट की गईं, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई अजीबो-गरीब और मजेदार दावे किए.

Advertisment

'डोनाल्ड ट्रंप मेरे असली पापा हैं'

राखी सावंत ने दावा किया कि उनकी दिवंगत मां एक लेटर छोड़ गई थीं, जिसमें ये लिखा था कि उनके असली पिता कोई और नहीं, बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं. ये बयान सुनकर हर कोई दंग रह गया. हालांकि राखी के इस बयान को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मज़ाकिया अंदाज में लिया.

बुर्ज खलीफा को बताया अपनी संपत्ति

अपनी अमीरी का बखान करते हुए राखी ने कहा, 'मैंने तो पूरा का पूरा मिया खलीफा खरीद लिया है... ओह सॉरी, बुर्ज खलीफा.' उन्होंने दावा किया कि दुबई में उनके कई विला हैं और बुर्ज खलीफा में उनके 4-5 फ्लैट हैं.' इतना ही नहीं, उन्होंने कहा, 'मैं बकलावा-हकलावा सुबह नाश्ते में खाती हूं और खजूर-घी से नहाती हूं.'

तान्या मित्तल पर साधा निशाना

वहीं ‘बिग बॉस 19’ की चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के अमीरी के दावों पर भी राखी सावंत ने चुटकी ली. उन्होंने ‘टेली मसाला’ से बातचीत में कहा, 'तान्या मित्तल से ज्यादा अमीर मैं हूं. मेरे पास 200 बॉडीगार्ड हैं, और मेरा घर इतना बड़ा है कि बाथरूम जाने के लिए साइकिल से जाना पड़ता है.' उन्होंने तान्या को संबोधित करते हुए कहा, 'तान्या, तुम बहुत छोटी हो'.

'बिग बॉस 19' में एंट्री का इशारा

राखी सावंत ने ये भी दावा किया कि वो जल्द ही रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में दोबारा नजर आ सकती हैं. उन्होंने कहा कि अगर वो शो में गईं, तो धमाका तय है. फैंस भी सोशल मीडिया पर राखी की वापसी को लेकर उत्साहित हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्वीन इज बैक,' तो वहीं कई अन्य ने ‘बिग बॉस’ मेकर्स से राखी को शो में लाने की अपील की.

ये भी पढ़ें: 'हम उन्हें दादाजी की तरह मानते हैं', इस एक्ट्रेस ने बताया नीम करोली बाबा की वहज से कैसे बदली उनकी जिंदगी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bigg Boss 19: Rakhi Sawant video Rakhi Sawant Video Viral Rakhi sawant Rakhi Sawant on Tanya Mittal
Advertisment