'हम उन्हें दादाजी की तरह मानते हैं', इस एक्ट्रेस ने बताया नीम करोली बाबा की वहज से कैसे बदली उनकी जिंदगी

Actress Sukirti Kandpal on Neem Karoli Baba: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस सुकीर्ति कांडपाल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने बताया कि कैसे नीम करोली बाबा और हनुमान चालीसा ने उनके जीवन में पोसिटिव बदलाव लाया.

Actress Sukirti Kandpal on Neem Karoli Baba: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस सुकीर्ति कांडपाल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने बताया कि कैसे नीम करोली बाबा और हनुमान चालीसा ने उनके जीवन में पोसिटिव बदलाव लाया.

author-image
Uma Sharma
New Update
Actress Sukirti Kandpal reveals how Neem Karoli Baba changed her life

Actress Sukirti Kandpal on Neem Karoli Baba

Actress Sukirti Kandpal on Neem Karoli Baba: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुकीर्ति कांडपाल, जिन्होंने 'दिल मिल गए' में डॉ. रिद्धिमा के किरदार से खूब सुर्खियां बैटरी थी, अब एक बहार फिर चर्चा में आ गई हैं. जी हां, उन्होंने हाल ही में TOI Dialogues उत्तराखंड एडिशन में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अहम अनुभव साझा किया है. सुकीर्ति कांडपाल ने बताया कि कैसे नीम करोली बाबा और हनुमान चालीसा ने उनके जीवन में पोसिटिव बदलाव लाया. 

Advertisment

'हम उन्हें अपने दादाजी की तरह मानते हैं'

सुकीर्ति ने बताया कि उनकी मां की नीम करोली बाबा से फेस टू फेस मुलाकात हुई थी, जब बाबा को बहुत कम लोग जानते थे. उन्होंने कहा, 'महाराज जी मेरी मां को 'बेटा' कहकर बुलाते थे. हम उन्हें अपने दादाजी की तरह मानते हैं.' उन्होंने आगे बताया कि बचपन में ही उनकी मां ने उन्हें हनुमान चालीसा सिखाई थी, जो आज भी उनकी इनर स्ट्रेंथ और आत्मविश्वास का सोर्स है. सुकीर्ति ने कहा, 'जब भी खुद पर शक होता है, हनुमान चालीसा का पाठ मुझे संबल देता है. मुझे लगता है कि मेरी मां के माध्यम से मुझे नीम करोली बाबा का आशीर्वाद मिला है.'

सुकीर्ति ने इस दौरान ये भी बताया कि भले ही मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स जैसे लोग बाद में बाबा के दर्शन के लिए भारत आए, लेकिन उनकी मां उनसे पहले ही मिल चुकी थीं.

ऐसे मिला एक्टिंग में पहला ब्रेक

उत्तराखंड की रहने वाली सुकीर्ति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत के बारे में बताया कि मुंबई में एक कैफे में बैठे हुए उन्हें 'दिल मिल गए' के एक क्रिएटिव ने देखा, और वहीं से उनका सफर शुरू हुआ. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मैं एक्ट्रेस बनूंगी, लेकिन मेरे माता-पिता ने मेरा पूरा साथ दिया. मेरे लिए ये किसी चमत्कार से कम नहीं था.'

इन शोज में कर चुकी हैं काम

सुकीर्ति कांडपाल ने कई हिट टीवी शोज में काम किया है, जिनमें 'प्यार की ये एक कहानी', 'बिग बॉस 8', 'अनुपमा' (श्रुति आहूजा के किरदार में),
'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो', 'कैसा ये इश्क है, अजब सा रिस्क है', 'काला टीका', 'दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स', 'स्टोरी 9 मंथ्स की' शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: एक्स बॉयफ्रेंड से जुड़ा सवाल सुनते ही आलिया भट्ट ने बना लिया मुंह, बोलीं- 'मूव ऑन करना चाहिए'

Entertainment News in Hindi Neem Karoli Baba latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Sukirti Kandpal Actress Sukirti Kandpal on Neem Karoli Baba
Advertisment