एक्स बॉयफ्रेंड से जुड़ा सवाल सुनते ही आलिया भट्ट ने बना लिया मुंह, बोलीं- 'मूव ऑन करना चाहिए'

Alia Bhatt Reaction on Ex: 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के दूसरे एपिसोड में आलिया भट्ट से एक्स को लेकर सवाल किया गया. एक्ट्रेस ने इस दौरान क्या कहा, चलिए जानते हैं.

Alia Bhatt Reaction on Ex: 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के दूसरे एपिसोड में आलिया भट्ट से एक्स को लेकर सवाल किया गया. एक्ट्रेस ने इस दौरान क्या कहा, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Alia Bhatt (5)

Alia Bhatt Photograph: (Instagram @yogenshah_s)

Alia Bhatt Reaction on Ex: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol)और ट्विंकल खन्ना  (Twinkle Khanna) का टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' (Two Much With Kajol and Twinkle) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो के पहले एपिसोड में सलमान खान और आमिर ने अपने लाइफ से जुड़े ढेर सारे किस्से शेयर किए थे. वहीं, अब दूसरे एपिसोड में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) नजर आने वाले हैं. इस दौरान एक्स बॉयफ्रेंड से जुड़ा सवाल सुनकर आलिया ने मुंह बना लिया. चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस ने क्या कहा. 

Advertisment

शो का प्रोमो आया सामने 

टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के दूसरे एपिसोड का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. जिसमें वरुण धवन और आलिया भट्ट गेस्ट बने हैं. काजोल और ट्विंकल ने दोनों का दमदार स्वागत किया और दोनों के साथ  गेम्स खेले और कई पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सवाल किए. प्रोमो में देखा जा सकता है कि वरुण धवन ने ट्विंकल खन्ना पर फिल्म मेला को लेकर तंज कसा. एक्टर ने कहा कि उन्होंने वो फिल्म कई बार देखी है, लेकिन फिर भी उन्हें पसंद नहीं आई. एक्टर की बात सुनकर सभी लोग हंसने लग जाते हैं.

एक्स बॉयफ्रेंड से जुड़ा सवाल 

वहीं, प्रोमो में आगे काजोल आलिया और वरुण से पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल करती हैं. एक्ट्रेस पूछती हैं कि क्या एक्स बॉयफ्रेंड के साथ दोस्ती रखना रेड फ्लैग है? ये सुनते ही वरुण तो कुछ नहीं कहते, लेकिन आलिया इससे बचती नजर आती है, वो मुंह बनाकर कहती है कि- ' हमें मूव ऑन करना चाहिए.', ये तो सिर्फ प्रोमो था असल में आलिया इसका जवाब देती हैं या नहीं ये तो एपिसोड टेलिकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. बता दें,  'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का नया एपिसोड हर गुरुवार को रिलीज किया जाता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'  रिलीज होने वाली है और आलिया जल्द ही अल्फा में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- अविका गौर की शादी में हिना खान ने की 'जूता चुराई' की रस्म, बदले में एक्ट्रेस को मिले लाखों रुपये

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Too Much With Kajol and Twinkle Kajol Varun Dhawan alia bhatt siddharth malhotra Alia Bhatt
Advertisment