/newsnation/media/media_files/2025/10/01/avika-gor-wedding-2025-10-01-09-30-51.jpg)
Avika Gor Wedding Photograph: (Instagram Viral Bhayani)
Avika Gor-Milind Chandwani Marriage: टीवी पर कई स्टार्स रियल में शादी कर चुके हैं. अब इस लिस्ट में बालिका वधू फेम और टेलीविजन एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) का भी नाम शामिल हो गया है. एक्ट्रेस ने मिलिंद चांदवानी (Milind Chandwani) के साथ सात फेरे ले लिए हैं. एक्ट्रेस ने पूरे रीति रिवाज के साथ पति पत्नी और पंगा (Pati Patni Aur Panga) के सेट पर शादी की है, जहां कई टीवी सेलेब्स भी पहुंचे और उन्होंने ढेर सारी मस्ती की. इस दौरान हिना खान (Hina Khan) ने 'जूता चुराई' की रस्म की.
शादी के बंधन में बंधे अविका-मिलिंद
अविका गौर ने 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर मिलिंद चंदवानी से शादी की. उनकी शादी की हर एक रस्में भी शो में ही हुई. इस दौरान उनका पूरा परिवार और शो के सभी कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे.अपने इस स्पेशल दिन के लिए अविका ने रेड कलर का लहंगा और उसके साथ ग्रीन कलर की हैवी जूलरी पहनी थी. साथ ही नथ, मांग टीका, और चूड़ियों से लुक को कंप्लीट किया था. वहीं, मिलिंद ने पिंक कलर की शेरवानी के साथ ग्रीन हार पहना था. दूल्हा बन मिलिंद बेहद हैंडसम लग रहे थे. शादी के बाद दोनों ने पैपराजी को पोज दिए. कैमरे के सामने खूब डांस किया. वहीं, मिलिंद ने पैप्स के सामने अविका को गोद में भी उठा लिया था. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया.
हिना खान ने चुराए जूते
अविका और मिलिंद की शादी में 'पति पत्नी और पंगा' के सभी कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे. हिना खान, रॉकी, रुबीना दिलैक, गुरमीत चौधरी, ईशा मालवीय और शो के होस्ट मुनव्वर फारुखी और सोनाली बंद्रे. इस दौरान हिना खान (Hina Khan) ने लड़की वालों की ओर से जूता चुराई की रस्म की. इसमें एक्ट्रेस का साथ ईशा मालवीय ने दिया. दोनों ने पैप्स के सामने पैसे दिखाए, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, हिना खान ने बताया कि उन्होंने और ईशा ने मिलकर ये रस्म की और उन्हें इसके लिए 1 लाख 11 हजार रुपये मिले हैं. बता दें, अविका और मिलिंद साल 2020 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब ये कपल शादी के बंधन में बंध गए हैं.
ये भी पढ़ें- जुबीन गर्ग केस में मैनेजर और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर गिरफ्तार, सिंगर की पत्नी ने कहा था- 'हमें सब पर शक'