/newsnation/media/media_files/2025/11/21/raj-mantena-and-donald-trump-jr-2025-11-21-14-19-32.jpg)
राजू मंटेना की बेटी की शादी में शामिल होंगे जूनियर ट्रंप Photograph: (Social Media)
Who is Raju Mantena: उदयपुर एक बार फिर से एक हाई प्रोफाइल शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर के कई बड़े मेहमान आ रहे हैं. इस शादी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी शामिल होंगे. जो इनदिनों भारत की यात्रा पर हैं. बीते दिनों उन्होंने आगरा में ताज महल का दीदार किया और अब वे उदयपुर जा रहे हैं. तो चलिए बात करते हैं उस हाई प्रोफाइल शादी के बारे में जिसमें डोनाल्ड ट्रंप जूनियर शामिल होंगे.
21 से 24 नवंबर तक चलेगा शादी का जश्न
दरअसल, अमेरिकी अरबपति कोराबारी राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना, वामसी गदिराजू के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. दोनों की शादी का जश्न 21 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेगा. शादी का मुख्य समारोह 23 नवंबर को पिछोला झील के एक द्वीप पर स्थित प्रतिष्ठित जग मंदिर पैलेस में होगा. इस शाही शादी में कई देशी-विदेशी सेलिब्रिटी भी अपना परफॉर्म देंगे.
जानें कौन हैं राजू मंटेना?
राजू मंटेना में भारतीय मूल के अमेरिकी उद्योगपति हैं. ट्रंप और उनकी दोस्ती काफी पुरानी है. अमेरिकी अरबपति उद्योगपति रगाजू मंटेना अमेरिका के हेल्थकेयर में एक बड़ा नाम हैं. 1960 में भारत में पैदा हुए राजू मंटेना अपनी पढ़ाई पूरे करने के बाद अमेरिका चले गए और वहीं बस गए. फिलहाल वह अपने परिवार के साथ फ्लोरिडा के जूपिटर में रहते हैं. राजू मंटेना ने जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU) से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक किया. उसके बाद उन्होंने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से क्लिनिकल फार्मेसी की डिग्री हासिल की.
कई कंपनियों के मालिक हैं राजू मंटेना
साल 2000 की शुरुआत में अमेरिका में जब कैंसर की दवाईयां आसमान छू रही थीं. तब राजू मंटेना ने इसी क्षेत्र में कारोबार करने का मन बनाया. उन्होंने 2005 में OncoScripts नाम की कंपनी की शुरुआत की. उनकी ये कंपनी पहली ऑनकोलॉजी स्पेशलिटी फार्मेसी थी. इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल ऑन्कोलॉजी नेटवर्क (ION) की शुरुआत की. जो डॉक्टर्स को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराती थी. इसी साल उन्होंने P4 हेल्थकेयर नाम की कंपनी लॉन्च की. ये कंपनी कैंसर और महंगी दवाओं का पूरा मैनेजमेंट करती थी. इस कंपनी ने सिर्फ 4-5 साल में बाजार में धाक जमा ली. 2010 में इस कंपनी को कार्डिनल हेल्थ ने खरीद लिया.
इसके बाद राजू मंटेना ने आईकोर हेल्थकेयर की जिम्मेदारी संभाली और वह कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ बन गए. जहां उन्होंने रेयर डिसीज और कैंसर की दवाओं पर काम किया. साल 2013 में मेगालन हेल्थ ने आईकोर हेल्थकेयर को खरीद लिया.
इससे पहले राजू मंटेना ने 2010 में इंजेनिस फार्मास्युटिकल्स की शुरुआत की. अब ये कंपनी फ्लोरिडा के ओरलैंडो में है जहां जेनेरिक दवाइयां बनाई जाती हैं. जिनमें कैंसर और इंजेक्शन वाली दवाइयां शामिल हैं. राजू मंटेना ने साल 2020 में एथेनेक्स के साथ मिलकर लिक्विड साइक्लोफॉस्फेमाइड नाम की एक कंपनी को लॉन्च किया. उनकी एक कंपनी वेस्ट पाम बीच पर स्थित है. जिसका नाम इंटेग्रा कनेक्ट है. ये कंपनी कैंसर डॉक्टर्स को डेटा, बिलिंग, ट्रीटमेंट जैसी प्लानिंग देती है.
48.4 मिलियन डॉलर में खरीदा बंगला
जनवरी 2023 में राजू मंटेना ने मैनालापन में समुद्र किनारे 1.8 एकड़ का एक बंगला भी खरीदा. जिसकी कीमत 48.4 मिलियन डॉलर यानी करीब 400 करोड़ रुपये थी. लेकिन फरवरी 2025 में उन्होंने इस बंगले को बेच दिया. उनका एक घर फ्लोरिडा के जूपिटर में भी है. इसके साथ ही वे पॉलिटिक्स में भी काफी सक्रिय हैं. 2025 की एक रिपोर्ट में भारतीय-अमेरिकी फार्मा लीडर्स में उनका नाम शामिल किया गया था.
ये भी पढ़ें: Pakistan Blast: पाकिस्तान में जोरदार बम धमाका, 15 लोगों की मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us