बिहार चुनाव में हार के बाद प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, अगले पांच साल तक अपनी 90 फीसदी कमाई करेंगे दान, जानें कहां लगाएंगे ये रकम

चुनाव रणनीतिकार औऱ जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने भले ही चुनाव में हार की जिम्मेदारी खुद पर ली और इसके बाद एक दिन का मौन व्रत भी रखा. लेकिन जब उन्होंने अपना मौन व्रत खोला तो एक बड़ा ऐलान कर दिया. शुरू करेंगे 'बिहार नवनिर्माण संकल्प' अभियान.

चुनाव रणनीतिकार औऱ जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने भले ही चुनाव में हार की जिम्मेदारी खुद पर ली और इसके बाद एक दिन का मौन व्रत भी रखा. लेकिन जब उन्होंने अपना मौन व्रत खोला तो एक बड़ा ऐलान कर दिया. शुरू करेंगे 'बिहार नवनिर्माण संकल्प' अभियान.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Prshant Kishor big Announcement

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद से हर किसी की नजर चुनाव रणनीतिकार औऱ जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर पर है. उन्होंने भले ही इस हार की जिम्मेदारी खुद पर ली और इसके बाद एक दिन का मौन व्रत भी रखा. लेकिन जब उन्होंने अपना मौन व्रत खोला तो उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया. जी हां प्रशांत किशोर ने अपने ऐलान से हर किसी को हैरान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह आने वाले 5 वर्षों तक अपनी पूरी आर्जित आय का 90 फीसदी दान करेंगे. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि वह अपने एक आवास के अलावा सभी संपत्तियों को भी दान करेंगे. अब इस दान की हुई राशि का इस्तेमाल कहां होगा और कैसे होगा इसको लेकर भी उन्होंने खुलासा किया. 

Advertisment

कहां इस्तेमाल होगा पीके की दान संपत्ति का 

प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस वार्चा में उन्होंने कहा कि  "जिन लोगों को लालच दिया गया और 10,000 रुपये की पहली किस्त दी गई  अब यह जन सुराज की जिम्मेदारी है कि उन सभी व्यक्तियों तक पहुंचे और यह सुनिश्चित करें कि वे सरकारी व्यवस्था में न उलझें. 

15 जनवरी के बाद शुरू होगा 'बिहार नवनिर्माण संकल्प' अभियान

उन्होंने कहा कि 15 जनवरी के बाद, हम प्रत्येक घर में जाएंगे और उन्हें फॉर्म भरवाएंगे ताकि उन्हें 2 लाख रुपये मिलें. उन्होंने अभियान को एक नाम भी दिया. इसका नाम रखा 'बिहार नवनिर्माण संकल्प' अभियान को शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा- 'मैं बिहार के लोगों से वादा करता हूं कि मैं अगले पांच वर्षों में जो भी कमाऊंगा उसका कम से कम 90 फीसदी जन सुराज की इस पहल को दान करूंगा.' 

1000 रुपए जनसुराज को दान करें

इसके अलावा अपने परिवार के लिए दिल्ली में एक घर को छोड़कर, बीते 20 वर्षों में अर्जित अपनी सभी संपत्ति इस पहल को दान कर रहा हूं. उन्होंने कहा यह पहल पैसे की कमी के कारण नहीं रुकेगी. इसके अलावा प्रशांत किशोर ने जन सुराज से जुड़ और बिहार से प्यार करने वालों से खास अपील की. उन्होंने कहा 'मैं बिहार के लोगों से भी आग्रह करता हूं कि वे कम से कम 1,000 रुपये जन सुराज को दान करें.'

पीके ने कहा कि आने वाले वक्त में इस अभियान के तहत जहां भी गड़बड़ी पाई जाएगी और उसके खिलाफ जनसुराज मोर्चा खोलेगी. फिर चाहे उसमें अधिकारी की गलती हो या फिर किसी और की. बिहार की जनता को छलने का काम किसी को करने नहीं दिया जाएगा. 

bihar-elections prashant kishor
Advertisment