Diwali 2025: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, दिवाली की दी शुभकामनाएं

Diwali 2025: सोमवार को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने जवानों के संग दिवाली मनाई. इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी दिवाली की शुभाकमनाएं दी.

Diwali 2025: सोमवार को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने जवानों के संग दिवाली मनाई. इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी दिवाली की शुभाकमनाएं दी.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi and President Droupadi Murmu

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू को दी दिवाली की शुभकामनाएं Photograph: (X@rashtrapatibhvn)

Diwali 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू की मुलाकात की कुछ तस्वीरें राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पर साझा की. इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं."

Advertisment

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने X पर एक पोस्ट के ज़रिए देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, "दिवाली के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं. रोशनी का यह त्योहार हमारे जीवन को सद्भाव, खुशी और समृद्धि से रोशन करे. हमारे चारों ओर सकारात्मकता की भावना व्याप्त रहे."

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवासी के अवसर पर भारतीय नौसेना के जवानों के साथ भारत के स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत, INS विक्रांत पर पहुंचे. जहां उन्होंने जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान पीएम मोदी ने नौसेना अधिकारियों और नाविकों को संबोधित करते हुए युद्धपोत के सामरिक महत्व की प्रशंसा की. पीएम मोदी ने कहा कि, "आईएनएस विक्रांत के नाम ने ही पाकिस्तान की नींद उड़ा दी थी. अगर इसका नाम ही दुश्मन के हौसले पस्त कर सकता है, तो वह आईएनएस विक्रांत ही है."

इस पल के बारे में भावुक होते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, "आज एक अद्भुत दिन है. यह दृश्य अविस्मरणीय है. एक तरफ मेरे पास सागर है, तो दूसरी तरफ भारत माता के वीर जवानों की ताकत." आईएनएस विक्रांत पर प्रधानमंत्री का दिवाली समारोह भारत की बढ़ती समुद्री ताकत और उसके सशस्त्र बलों के समर्पण का प्रतीक है, जिससे इस वर्ष यह त्यौहार विशेष बन गया है.

ये भी पढ़ें: ये हैं तीनों फॉर्मेट के कप्तानी डेब्यू पर हारने वाले कप्तान, शुभमन गिल भी अनचाही लिस्ट में शामिल

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: नामांकन के बाद RJD उम्मीदवार सतेंद्र साहा गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?

PM modi Narendra Modi droupadi-murmu President Droupadi Murmu diwali 2025
Advertisment