Bihar Election 2025: नामांकन के बाद RJD उम्मीदवार सतेंद्र साहा गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई. लेकिन इस दौरान आरजेडी के एक उम्मीदवार को नामांकन के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई. लेकिन इस दौरान आरजेडी के एक उम्मीदवार को नामांकन के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

author-image
Suhel Khan
New Update
RJD Candidate Satendra Saha Arrested

नामांकन के बाद आरजेडी उम्मीदवार गिरफ्तार Photograph: (X@airnews_patna)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन करने का सोमवार (20 अक्टूबर) को आखिरी दिन था. सोमवार को सासाराम से आरजेडी के उम्मीदवार सत्येंद्र साहा भी नामांकन करने पहुंचे थे, लेकिन नामांकन करने के तुरंत बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर दिया. दरअसल, झारखंड पुलिस ने सत्येंद्र साहा को 21 साल पुराने डकैती के एक मामले में गिरफ्तार किया.

Advertisment

बताया जा रहा है कि सोमवार को सासाराम विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उम्मीदवार सत्येंद्र साह को नामांकन करने सासाराम अनुमंडल कार्यालय में पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, सत्येंद्र साहा को पुलिस ने झारखंड के गढ़वा थाना क्षेत्र में 2004 में हुए एक डकैती के मामले गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था.

आरजेडी समर्थकों में आक्रोश

सत्येंद्र साहा की गिरफ्तारी के चलते सासाराम की राजनीति में हलचल तेज हो गई. उनकी गिरफ्तारी के बाद आरजेडी समर्थक आक्रोश में आ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान पुलिस ने सत्येंद्र साह को झारखंड पुलिस के हवाले कर दिया है. झारखंड पुलिस अब उन्हें गढ़वा कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि सत्येंद्र साह करगहर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं सत्येंद्र साहा

बता दें कि सत्येंद्र साहा इससे पहले 2010 में भी चुनावी मैदान में उतरे थे. तब वे कांग्रेस (जे) के टिकट पर चुनाव लड़े थे. यही नहीं कुछ वर्ष पहले उन्होंने अपनी पत्नी को भी नगर निगम सासाराम से मेयर चुनाव में उतारा था. इस बार आरजेडी ने वर्तमान विधायक राजेश गुप्ता का टिकट काट दिया और सत्येंद्र साह को अपना उम्मीदवार बनाया. लेकिन नामांकन के तुरंत बाद सोमवार (20 अक्टूबर) को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

आरजेडी समर्थकों ने बताया राजनीतिक साजिश

बता दें कि सतेंद्र साहा को नामांकन के दौरान भारी भारी पुलिस सुरक्षा के बीच गिरफ्तारी किया गया. जिसके चलते वहां अफरा-तफरी मच गई. वहीं आरजेडी समर्थकों ने सत्येंद्र साहा की गिरफ्तारी की राजनीतिक साजिश करार दिया है. आरजेडी समर्थक इसे चुनावी रणनीति को प्रभावित करने वाला बता रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि सतेंद्र साहा की गिरफ्तारी कोर्ट के आदेश के तहत की गई है.

ये भी पढ़ें: Diwali 2025 Live: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही दिवाली, रोशनी से जगमग हुए शहर और गांव

ये भी पढ़ें: ये हैं तीनों फॉर्मेट के कप्तानी डेब्यू पर हारने वाले कप्तान, शुभमन गिल भी अनचाही लिस्ट में शामिल

Bihar chunav Satyendra Saha RJD bihar-elections bihar-election Bihar Elections 2025 Bihar Election 2025
Advertisment