Jharkhand: बैंक खाते में नहीं आए मईयां सम्मान योजना के 2.5 हजार रुपये, तो महिलाओं ने किया रोड जाम, पोस्टर में लगाई आग

झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना की राशि इस बार कुछ महिलाओं के खाते में नहीं आई. जिस वजह से उन्होंने हल्ला बोले दिया. जानिए क्या है पूरा मामला

झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना की राशि इस बार कुछ महिलाओं के खाते में नहीं आई. जिस वजह से उन्होंने हल्ला बोले दिया. जानिए क्या है पूरा मामला

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Dhanbad Women Protest against Maiya Samman Yojana

Dhanbad Women Protest

झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की दिसंबर वाली किश्त राशि महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी है. सरकार ने इस बार बढ़े हुए ढाई हजार रुपय़े 56,61,791 महिलाओं के खाते में डाले है. सरकार ने योजना के तहत दिसंबर में कुल 1,415 करोड़ 44 लाख, 77 हजार 500 रुपये हस्तांतरित किए हैं. 

Advertisment

महिलाओं ने जाहिर की नाराजगी

हालांकि, धनबाद जिले में अब भी कई महिलाएं ऐसी हैं, जिनके खाते में मईयां सम्मान योजना की राशि पहुंची ही नहीं है. योजना का लाभ नहीं मिलने के वजह से महिलाओं ने नाराजगी जाहिर की और बुधवार को हल्ला बोल दिया. सैकड़ों महिलाओं ने बुधवार को अंचल कार्यालय के समक्ष जमकर बवाल काटा. उन्होंने रणधीर वर्मा चौक के पास वाली मेन रोड को ब्लॉक कर दिया. महिलाओं ने अंचल कार्यालय में लगे मईयां सम्मान योजना के पोस्टरों में भी आग लगा दी.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- 'जब दुनिया तलवार का जोर दिखा रही थी, तब सम्राट अशोक ने शांति चुनी, 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने किया संबोधित

महिलाओं के सड़क पर उतरने से चिरागोड़ा से लेकर विनोद नगर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. धनबाद पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया. 

जानें क्या बोली महिलाएं

नाराज महिलाओं की सूची में शामिल सुमन देवी ने बताया कि वे पिछले चार दिन से अंचल दफ्तर के चक्कर काट रही हैं. लेकिन उन्हें हर बार दफ्तर में ताला लटका मिला. आज भी ऐसे ही हालात हैं. कार्यालय में न तो साहब हैं और न ही कोई कर्मचारी. उन्होंने कहा कि हमें ये बताने वाला अब तक कोई नहीं है, जो हमें कुछ बता दे. उन्होंने आगे कहा कि शायद हमसे फॉर्म भरने में कोई दिक्कत हुई होगी. इसी वजह से हम सभी महिलाएं उपायुक्त कार्यालय गए थे. वहां अधिकारी हमें नहीं मिले. 

हम उग्र प्रदर्शन करेंगे

एक अन्य महिला आशा देवी ने कहा कि सरकार अगर इस योजना को ढंग से चलाने में सक्ष्म नहीं है तो वह इस योजना को बंद कर दे. किसी को राशि देना और किसी को राशि न देना गलत बात है. उन्होंने बताया कि महिलाओं ने तो भी सिर्फ पोस्टर जलाया है. सरकार परेशान करेगी तो आंदोलन और उग्र होगा.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Tirupati Temple Stampede: पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर राहुल गांधी ने जताया दुख, भगदड़ में अब तक करीब छह की मौत, 40 घायल

India News in Hindi national hindi news Latest India news in Hindi
      
Advertisment