Tirupati Temple Stampede: पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर राहुल गांधी ने जताया दुख, भगदड़ में अब तक करीब छह की मौत, 40 घायल

Tirupati Temple Stampede: विश्व प्रसिद्ध तिरूपति मंदिर में भगदड़ मचने से करीब छह लोगों की मौत हो गई है. घटना पर पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह और राहुल गांधी तक ने दुख जताया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Tirupati Temple Stampede

Tirupati Temple Stampede

Tirupati Temple Stampede: आंध्र प्रदेश में स्थित विश्व प्रसिद्ध तिरूपति बालाजी मंदिर में बुधवार को भगदड़ मच गई. अब तक करीब छह लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 40 लोग घायल हैं. भगदड़ भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन वितरण के दौरान मची.  घटना पर पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है. 

Advertisment

पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन महिलाएं और एक पुरुष मृतकों में शामिल हैं. एक मृतक की पहचान मल्लिका के रूप में हुई है. वह तमिलनाडु की रहने वाली है. बता दें, 10 दिनों के लिए 10 जनवरी से शुरू हुए वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए देशभर से सैकड़ों भक्त आए हैं. 

Tirupati Temple Stampede: पीएम मोदी ने जताया दुख

घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के तिरूपति मंदिर में भगदड़ मचने से मैं आहत हूं. उन लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, जिन्होंने अपने परिजन को खोया है. मेरी प्रार्थना है कि जल्द से जल्द घायल ठीक हो जाएं. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार प्रभावितों की हर संभव मदद करेगी.

Tirupati Temple Stampede: राहुल गांधी ने जताया दुख

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर कहा कि तिरूपति में हुई भगदड़ बहुत दुखद है. शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं. मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे कठिन समय में हर संभव मदद करें. इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है. 

Tirupati Temple Stampede: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश सीएमओ ने कहा कि सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दुख व्यक्त किया है. सीएमओ ने कहा कि सीएम ने घायलों के इलाज को लेकर अधिकारियों से बात की है. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे घटनास्थल पर जाएं और राहत देने के उपाय करें.  

Tirupati Temple Stampede: क्या बोले टीटीडी अध्यक्ष

मामले में टीटीडी अध्यक्ष बीआर नायडू ने कहा कि ये बेदह दु्र्भाग्यपूर्ण घटना है. छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. अब तक एक ही मृतक की पहचान हुई है. बाकियों की पहचान की जा रही है. सीएम नायडू कल सुबह 11.45 बजे मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

 

Tirupati temple Tirupati Temple Stampede Tirupati Stampede tirupati
      
Advertisment