'जब दुनिया तलवार का जोर दिखा रही थी, तब सम्राट अशोक ने शांति चुनी, 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने किया संबोधित

पीएम मोदी ने ओडिशा में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में उन्होंने भारत का एक अलग दृष्टिकोण पेश किया. पीएम मोदी ने कार्यक्रम में एक स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi inaugurates and Address pravasi bharatiya divas sammelan

PM Modi inaugurates and Address Pravasi Bharatiya Divas Sammelan

जब दुनिया भर में तलवार के जोर पर साम्राज्य बढ़ाया जा रहा था, उस वक्त हमारे यहां सम्राट अशोक ने शांति के रास्ते को चुना…ये कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का. पीएम मोदी भुवनेश्वर के दौरे पर हैं. भुवनेश्वर में उन्होंने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का  उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये जीवंत त्योहारों का समय है. प्रयागराज में महाकुंभ शुरू ही होने वाला है. मकर संक्रांति, बिहू, पोंगल और लोहड़ी जैसे कार्यक्रम आने वाले हैं. हर जगह आनंद का वातावरण है. 

Advertisment

पीएम मोदी- भविष्य युद्ध में नहीं है बल्कि बुद्ध में है 

कार्यक्रम में ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा की जिस महान धरती पर आप लोग आए हैं. ये भारत की समृद्ध विरासत का प्रतिबिंब है. ओडिशा में हर कदम पर हमारी विरासत झलकती है. सैकड़ों वर्षों पहले- ओडशा से ही हमारे व्यापारी जावा, सुमात्रा और बाली जैसे जगहों पर यात्रा करते थे. ओडिशा में आज भी बाली की यात्रा का आयोजन किया जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि जब तलवार के जोर पर साम्राज्य बढ़ाया जा रहा था, उस वक्त हमारे यहां सम्राट अशोक ने शांति के रास्ते को चुना. इसी विरासत के बल पर भारत दुनिया में डंके की चोट पर कहा पाता है कि भविष्य युद्ध में नहीं है बल्कि बुद्ध में है.  

प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान, प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. ये प्रवासी भारतीयों को समर्पित खास ट्रेन है. ये एक पर्यटक ट्रेन है. ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से रवाना होगी, जो तीन सप्ताह के लिए भारत के पर्यटक और धार्मिक स्थलों की यात्रा करेगी. 

जयशंकर ने भी कार्यक्रम को किया संबोधित

कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए थे. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस खास समारोह की मदद से विदेशों में रहने वाले भारतीय हर दो साल में भारत आकर देश में हो रही प्रगति को देख पाते हैं. विकास देखकर आप भारत पर गर्व कर सकते हैं. आप विदेशों में भारत के बढ़ते सम्मान को भी अनुभव कर पाएंगे.

Pravasi Bharatiya Divas PM modi 18th Pravasi Bharatiya Divas Pravasi Bharatiya Divas 2025
      
Advertisment