/newsnation/media/media_files/2025/01/09/yDx9FJln3eJishnNfADQ.png)
PM Modi inaugurates and Address Pravasi Bharatiya Divas Sammelan
जब दुनिया भर में तलवार के जोर पर साम्राज्य बढ़ाया जा रहा था, उस वक्त हमारे यहां सम्राट अशोक ने शांति के रास्ते को चुना…ये कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का. पीएम मोदी भुवनेश्वर के दौरे पर हैं. भुवनेश्वर में उन्होंने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये जीवंत त्योहारों का समय है. प्रयागराज में महाकुंभ शुरू ही होने वाला है. मकर संक्रांति, बिहू, पोंगल और लोहड़ी जैसे कार्यक्रम आने वाले हैं. हर जगह आनंद का वातावरण है.
पीएम मोदी- भविष्य युद्ध में नहीं है बल्कि बुद्ध में है
कार्यक्रम में ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा की जिस महान धरती पर आप लोग आए हैं. ये भारत की समृद्ध विरासत का प्रतिबिंब है. ओडिशा में हर कदम पर हमारी विरासत झलकती है. सैकड़ों वर्षों पहले- ओडशा से ही हमारे व्यापारी जावा, सुमात्रा और बाली जैसे जगहों पर यात्रा करते थे. ओडिशा में आज भी बाली की यात्रा का आयोजन किया जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि जब तलवार के जोर पर साम्राज्य बढ़ाया जा रहा था, उस वक्त हमारे यहां सम्राट अशोक ने शांति के रास्ते को चुना. इसी विरासत के बल पर भारत दुनिया में डंके की चोट पर कहा पाता है कि भविष्य युद्ध में नहीं है बल्कि बुद्ध में है.
#WATCH भुवनेश्वर(ओडिशा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "दुनिया में जब तलवार के जोर पर साम्राज्य बढ़ाने का दौर था तब हमारे सम्राट अशोक ने यहां शांति का रास्ता चुना था। हमारी इस विरासत का ये वही बल है जिसकी… pic.twitter.com/fVNygGL4Yd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2025
प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान, प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. ये प्रवासी भारतीयों को समर्पित खास ट्रेन है. ये एक पर्यटक ट्रेन है. ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से रवाना होगी, जो तीन सप्ताह के लिए भारत के पर्यटक और धार्मिक स्थलों की यात्रा करेगी.
#WATCH | 18th Pravasi Bharatiya Divas | PM Narendra Modi in Bhubaneswar today flagged off the inaugural journey of the Pravasi Bharatiya Express, a special Tourist Train for the Indian diaspora
— ANI (@ANI) January 9, 2025
Video source: Railways Minister Ashwini Vaishnaw/X pic.twitter.com/Z1p0DXF1vI
जयशंकर ने भी कार्यक्रम को किया संबोधित
कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए थे. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस खास समारोह की मदद से विदेशों में रहने वाले भारतीय हर दो साल में भारत आकर देश में हो रही प्रगति को देख पाते हैं. विकास देखकर आप भारत पर गर्व कर सकते हैं. आप विदेशों में भारत के बढ़ते सम्मान को भी अनुभव कर पाएंगे.