Delhi Red Fort Blast: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में UAPA के तहत मामला दर्ज, जानिए किन-किन धाराओं में दर्ज हुआ केस

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले में पुलिस ने UAPA समेत कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. जांच एजेंसियां घटना की साजिश और आतंकी कनेक्शन की गहराई से पड़ताल कर रही हैं.

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले में पुलिस ने UAPA समेत कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. जांच एजेंसियां घटना की साजिश और आतंकी कनेक्शन की गहराई से पड़ताल कर रही हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Delhi Car Blast

Delhi Car Blast: देश की राजधानी दिल्ली सोमवार (10 नवंबर) की शाम जोरदार धमाके से दहल उठी. शाम करीब 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के सामने रेड लाइट पर एक Hyundai i20 कार में भयानक ब्लास्ट हुआ. धमाका इतना तेज था कि आसपास की 3-4 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. आसपास के बाजारों में अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है.

Advertisment

धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और NIA तथा स्पेशल सेल की टीमों को जांच में शामिल किया गया. शुरुआती जांच में IED धमाके की आशंका जताई गई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि ‘कार धीरे चल रही थी और जैसे ही रेड लाइट पर रुकी, विस्फोट हुआ.’

UAPA और Explosives Act के तहत मामला दर्ज

कोतवाली पुलिस थाने में इस मामले में गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने UAPA की धारा 16 और 18, एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट की धारा 3 और 4, और हत्या व हत्या के प्रयास की धाराएं लगाई हैं. UAPA की धारा 16 आतंकी कृत्य करने पर सख्त सजा का प्रावधान करती है, जबकि धारा 18 आतंकी साजिश रचने या सहायता देने से जुड़ी है.

CCTV फुटेज से मिली बड़ी जानकारी

जांच में सामने आया कि वही i20 कार दोपहर 3:19 बजे लाल किले की पार्किंग में आई थी और लगभग 3 घंटे खड़ी रही. शाम 6:48 बजे वह पार्किंग से निकली और 4 मिनट बाद ही धमाका हो गया. कार का नंबर HR26 CE 7674 है. यह कार पहले गुरुग्राम निवासी मोहम्मद सलमान के नाम पर थी, जिसने इसे ओखला में बेचा था. इसके बाद यह फरीदाबाद के रॉयल कार जोन से होकर पुलवामा के तारिक तक पहुंची. पुलिस ने तारिक को हिरासत में लिया है और सभी खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.

जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या यह आतंकी हमला था, और क्या कार चलाने वाला शख्स किसी आतंकी नेटवर्क से जुड़ा था. डीएनए टेस्ट के जरिए ड्राइवर की पहचान की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जांच युद्धस्तर पर जारी है.

यह भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: 3 घंटे तक पार्किंग में खड़ी रही कार, फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है धमाका

यह भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट का CCTV फुटेज आया सामने, देखिए क्या हुआ था?

Delhi Car Blast Red Fort Blast Update Delhi Red Fort Blast delhi news today in hindi National News In Hindi national news
Advertisment