Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट का CCTV फुटेज आया सामने, देखिए क्या हुआ था?

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में धमाके के बाद मची अफरातफरी साफ दिख रही है. पुलिस ने इलाके के सभी कैमरों की जांच शुरू कर दी है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में धमाके के बाद मची अफरातफरी साफ दिख रही है. पुलिस ने इलाके के सभी कैमरों की जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब मिल गया है, जिससे जांच एजेंसियों को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. यह इलाका बेहद भीड़भाड़ वाला है, जहां बाजार, धार्मिक स्थल और कई पर्यटक स्थल मौजूद हैं. इस वजह से आसपास की सड़कों और गलियों में बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. आपको बता दें कि इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 से 30 लोग घायल हैं.

Advertisment

CCTV फूटेज की हो रही जांच

सूत्रों के अनुसार, धमाके के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्रित करनी शुरू कर दी थी. जिस जगह धमाका हुआ, वह लाल किला गेट के पास रेड लाइट क्षेत्र है, जहां कई दुकानें और वाहन खड़े रहते हैं. वहां लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग को खंगाला जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाके से पहले या बाद में कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन वहां से गुजरा था या नहीं.

स्थानीय दुकानदारों से भी उनके निजी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मांगी गई है. पुलिस का कहना है कि हर दिशा से कैमरों की जांच की जा रही है ताकि कोई भी छोटी से छोटी जानकारी भी नजरअंदाज न हो. इस फुटेज के जरिए यह भी पता लगाया जा रहा है कि धमाका जिस कार में हुआ, वह किस रास्ते से आई थी और उसमें कौन-कौन लोग सवार थे.

धमाके के बाद कार के परखच्चे उड़ जाने से गाड़ी का नंबर प्लेट पहचानना बेहद मुश्किल हो गया था. ऐसे में नंबर प्लेट को दोबारा पहचानने के लिए भी सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. जांच एजेंसियों का मानना है कि यह फुटेज पूरे मामले में एक मुख्य सबूत (प्राइम एविडेंस) साबित हो सकता है, जिससे घटना के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा हो सकेगा.

फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर जुटी हैं और हर दिशा में जांच जारी है. उम्मीद की जा रही है कि सीसीटीवी की मदद से जल्द ही इस धमाके की असल वजह और जिम्मेदार लोगों का पता चल जाएगा.

यह भी पढ़ें- जांच में हो सकते हैं बड़े खुलासे, दिल्ली धमाके बाद दो कश्मीरी डॉक्टरों से पूछताछ शुरू

यह भी पढ़ें- हो गया खुलासा, किसके नाम पर थी कार और कैसे हुआ धमाका

Red Fort Blast Update Delhi Red Fort Blast Red Fort Blast Blast Near Red Fort delhi news today in hindi National News In Hindi national news
Advertisment