/newsnation/media/media_files/2025/11/10/delhi-bomb-blast-2025-11-10-22-23-30.jpg)
Delhi Red Fort Car Blast: राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर जोरदार धमाका हुआ, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. यह धमाका लाल किला ट्रैफिक सिग्नल के पास चल रही एक कार में हुआ. चश्मदीदों के मुताबिक धमाके के कुछ ही सेकंड बाद आग की लपटें उठीं और आसपास खड़ी गाड़ियों में भी आग फैल गई. खास बात यह है कि इस धमाके में इस्तेमाल कार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. ये कार किसके नाम पर थी औऱ कहां का नंबर था ये जानकारी सामने आ गई है.
हरियाणा नंबर की कार, मालिक नदीम की तलाश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस कार में धमाका हुआ वह हरियाणा नंबर की थी और नदीम नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है, जो गुरुग्राम निवासी है. फिलहाल पुलिस उसके ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रही है। शुरुआती जांच में कार के फ्यूल टैंक और वायरिंग सिस्टम में विस्फोट के संकेत मिले हैं, हालांकि विस्फोटक सामग्री की मौजूदगी से भी इनकार नहीं किया गया है.
दर्जन भर गाड़ियां आग की चपेट में
धमाके के बाद करीब 12 गाड़ियों में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ी गाड़ियां जलकर खाक हो गईं और कई वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गए. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और करीब 35 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद पूरा क्षेत्र धुएं और अफरा-तफरी से भर गया.
एनआईए, एनएसजी और स्पेशल सेल मौके पर
धमाके के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, फायर यूनिट, आपदा प्रबंधन, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड को घटनास्थल पर बुलाया गया. इसके साथ ही एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी), एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड), स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी.
पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि यह हाई-इंटेंसिटी ब्लास्ट था, जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. उन्होंने कहा, “हम सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं यह हादसा है या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा.”
इलाके में भारी भीड़ और सुरक्षा घेरा
धमाके के वक्त लाल किला क्षेत्र में बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग मौजूद थे. पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके को कॉर्डन कर सील कर दिया है. जांच एजेंसियां सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और घटनास्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटा रही हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और जांच पूरी होने तक सत्यापित जानकारी पर ही भरोसा करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें - Red Fort Car Blast: लाल किले के पास धमाके पर आया अमित शाह का बयान, जानें क्या कहा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us