/newsnation/media/media_files/2025/11/10/amit-shah-on-delhi-blast-2025-11-10-21-34-44.jpg)
Red Fort Car Blast: राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए जोरदार कार धमाके के बाद लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी बयान जारी किया है. अमित शाह ने एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि आखिर ब्लास्ट कैसे हुआ. शाह ने बताया कि एक आई20 कार में धमाका हुआ. ये कार सिग्न्ल के पास आकर खड़ी हुई थी. उन्होंने बताया कि कार का नंबर हरियाणा में रजिसटर्ड था.
#WATCH | Delhi blast: When asked if it was a terrorist attack, Union Home Minister Amit Shah says, "We are keeping all angles open and investigating from all angles. It is very difficult to say what caused the incident. Until the samples recovered from the blast site are analysed… pic.twitter.com/ZN0MkO8TPm
— ANI (@ANI) November 10, 2025
क्या बोले अमित शाह
धमाके को लेकर अमित शाह ने कहा कि हर एंगल से इस धमाके की जांच की जाएगी. जांच के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस धमाके के पीछे क्या कारण है क्या ये आतंकी साजिश है या फिर कुछ और. इन बातों को हर एंगल से जांच की जा रही है. सभी जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं.
#WATCH | Delhi: Blast near Red Fort Metro Station | Union Home Minister Amit Shah reaches Lok Nayak Hospital pic.twitter.com/fsEEikPh25
— ANI (@ANI) November 10, 2025
एलएनजेपी पहुंचे अमित शाह
अमित शाह ने यह भी कहा कि कुछ देर वह घायलों का हाल जानने के लिए एलएनजेपी अस्पताल जाएंगे. इसके साथ ही वह घटना स्थल पर भी जाएंगे. वीडियो के कुछ देर बाद ही वह अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घायलों का हाल जाना. बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने आईबी चीफ और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बातचीत की थी. इसके बाद उन्होंने धमाके की जांच के आदेश भी जारी किए थे.
यही नहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने धमाके को लेकर फोन पर बातचीत की और घटना की पूरी जानकारी ली. बता दें कि सूत्रों के मुताबिक अब तक इस घटना में 8 लोगों की जान जा चुकी है.
यह भी पढ़ें - Blast Near Red Fort: लाल किले के पास कार में धमाके में अब तक 10 की मौत, 30 घायल, जानें कब-कब धमाकों से दहली दिल्ली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us