Blast Near Red Fort: लाल किले के पास कार में धमाके में अब तक 10 की मौत, 30 घायल, जानें कब-कब धमाकों से दहली दिल्ली

Blast Near Red Fort:  देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत और करीब 30 के घायल होने की पुष्टि हुई है.

Blast Near Red Fort:  देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत और करीब 30 के घायल होने की पुष्टि हुई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
delhi blast near red fort

Blast Near Red Fort:  देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत और करीब 30 के घायल होने की पुष्टि हुई है. धमाका इतना भयंकर था कि आसपास खड़ी तीन गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं और पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. 

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके के बाद आग के ऊंचे गोले और काले धुएं का गुबार पूरे इलाके में छा गया. सुरक्षा एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके को घेर लिया.

धमाके की जांच जारी, कारण स्पष्ट नहीं

शुरुआती रिपोर्टों में इसे सीएनजी सिलेंडर फटने की घटना बताया गया, लेकिन धमाके की तीव्रता देखकर पुलिस अब किसी बड़ी आतंकी साजिश की आशंका से इनकार नहीं कर रही. फॉरेंसिक टीम ने कार के मलबे से सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं, जबकि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनआईए ने जांच संभाल ली है.

यह हादसा 2011 के दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट के बाद राजधानी में सबसे बड़ा विस्फोट माना जा रहा है. 

1997 से 2025 तक दिल्ली में बड़े धमाकों की कहानी

भारत की राजधानी दिल्ली कई बार आतंकी हमलों और धमाकों की गवाह बन चुकी है. इन घटनाओं ने न केवल सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती दी, बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए.

कुछ प्रमुख धमाके इस प्रकार हैं:

- 1997, लाल किला क्षेत्र: दोहरे विस्फोटों में 3 लोगों की मौत, 70 घायल.

- 13 दिसंबर 2001, संसद हमला: 12 लोगों की मौत, हमला लश्कर और जैश से जुड़ा.

- 29 अक्टूबर 2005, सरोजिनी नगर ब्लास्ट: धनतेरस की भीड़ में 62 की मौत, 210 घायल.

- 13 सितंबर 2008, सीरियल ब्लास्ट: करोल बाग, कनॉट प्लेस और जीके-1 में पांच धमाके, 30 मौतें.

- 7 सितंबर 2011, दिल्ली हाईकोर्ट: गेट नंबर 5 के पास धमाका, 9 मृत, 50 घायल

- 10 नवंबर 2025, लाल किला मेट्रो स्टेशन: पार्किंग में कार ब्लास्ट, 10 मृत, 30 घायल.

आतंकी संगठनों का नेटवर्क और दिल्ली की तैयारी

अब तक दिल्ली में हुए अधिकतर धमाके आतंकी संगठनों जैसे इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े रहे हैं. इन हमलों के बाद सरकार ने सुरक्षा कैमरे बढ़ाए, खुफिया नेटवर्क मजबूत किया और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस तैनाती बढ़ाई.

पिछले दस वर्षों से दिल्ली में कोई बड़ा धमाका नहीं हुआ था, जिससे सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन लाल किला धमाके ने एक बार फिर राजधानी की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

Delhi blasts Delhi Blast Red Fort Blast
Advertisment