दिल्ली के लाल किला इलाके के पास हाल ही में हुए धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. अब इस मामले में जांच एजेंसियों को कुछ ऐसे अहम सबूत मिले हैं, जिससे साफ है कि यह धमाका महीनों से चल रही एक गहरी और संगठित साजिश का नतीजा था.
दिल्ली के लाल किला इलाके के पास हुए हालिया धमाके की जांच अब कई चौंकाने वाले खुलासे कर रही है. जांच एजेंसियों ने पुष्टि की है कि यह घटना किसी आकस्मिक विस्फोट का नतीजा नहीं, बल्कि एक योजनाबद्ध आतंकी साजिश का हिस्सा थी.
दिल्ली और एनसीआर में एक साथ कई हमलों की साजिश
पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि राजधानी में कई हाई प्रोफाइल जगहों- जैसे लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, प्रमुख रेलवे स्टेशन और व्यस्त शॉपिंग मॉल्स पर एक साथ हमले की योजना बनाई गई थी. इन आतंकियों का मकसद केवल नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि पूरे शहर में दहशत और सांप्रदायिक तनाव फैलाना था.
संदिग्धों ने धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने की साजिश रची थी, जिससे यह साफ होता है कि इस योजना के पीछे देश को बांटने और समाज में नफरत फैलाने की मंशा थी.
200 से ज्यादा आईईडी बनाने की योजना
जांच में पता चला है कि मॉड्यूल ने अमोनियम नाइट्रेट जैसे विस्फोटकों की बड़ी मात्रा जमा की थी. उनका लक्ष्य करीब 200 शक्तिशाली आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) तैयार करना था. अगर यह योजना सफल होती, तो दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भीषण तबाही और भारी जनहानि हो सकती थी.
विदेशी कनेक्शन और कश्मीर नेटवर्क का खुलासा
जांच में सामने आया है कि यह साजिश केवल स्थानीय स्तर की नहीं थी. आतंकियों को सीमा पार बैठे हैंडलरों से निर्देश मिल रहे थे. पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग जैसे कश्मीर के जिलों के कुछ डॉक्टर और स्वास्थ्य पेशेवर भी इस नेटवर्क से जुड़े पाए गए हैं, जिन्हें जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के हैंडलरों ने प्रभावित किया था.
समय पर कार्रवाई से टली बड़ी त्रासदी
सरकारी सूत्रों के अनुसार, अगर यह नेटवर्क समय रहते नहीं पकड़ा जाता, तो राजधानी में बड़े पैमाने पर हिंसा और रक्तपात हो सकता था. सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया इकाइयों की त्वरित कार्रवाई ने देश को एक संभावित बड़े आतंकी हमले से बचा लिया.
यह भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast Update: Dr Muzammil और Umar की Diary से खुला बड़ा राज
यह भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: लाल कार ने खोल दी डॉ. उमर की पोल! ऐसे ईकोस्पोर्ट तक पहुंची NIA
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us