/newsnation/media/media_files/2025/11/13/al-falah-university-2025-11-13-16-36-17.png)
अल-फलाह यूनिवर्सिटी Photograph: (X)
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद अब इसका असर शिक्षा जगत पर भी दिखने लगा है. एशोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द कर दी है. यह कदम तब उठाया गया जब जांच एजेंसियों ने इस विश्वविद्यालय से जुड़े कई डॉक्टरों को दिल्ली धमाके के मामले में हिरासत में लिया.
हिरासत में लिए गए कई डॉक्टर्स
सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए डॉक्टरों में डॉ. उमर उन नबी, डॉ. शाहिद, डॉ. निसार-उल-हसन और डॉ. मुजम्मिल शामिल हैं. जांच में इनके विश्वविद्यालय से संबंधों की पुष्टि हुई है. सदस्यता रद्द होने के बाद अब अल-फलाह यूनिवर्सिटी AIU की मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची से बाहर हो गई है.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने भी कड़ा रुख अपनाया है. NMC ने कहा है कि वह किसी भी कार्रवाई से पहले ठोस सबूतों का इंतजार कर रहा है, लेकिन यदि आरोप साबित होते हैं, तो यूनिवर्सिटी की मान्यता पर बड़ा असर पड़ सकता है.
साल 2014 में मिली थी मान्यता
सूत्रों के मुताबिक, साल 2014 में राजनीतिक दबाव और संबंधों के जरिए अल-फलाह यूनिवर्सिटी को मंजूरी दिलाई गई थी. अब इस मामले में हरियाणा सरकार भी एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाने जा रही है.
वहीं, NAAC ने विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा है कि क्यों उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई न की जाए. साथ ही, NAAC ने चेतावनी दी है कि वह UGC और NMC से यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द करने की सिफारिश कर सकता है. कभी उन्नत शिक्षा के लिए मशहूर रही अल-फलाह यूनिवर्सिटी अब गंभीर आरोपों और जांच के घेरे में है.
यह भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast Update: दिल्ली-NCR की इन जगहों पर धमाका करने वाले थे आतंकी
यह भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast Update: Dr Muzammil और Umar की Diary से खुला बड़ा राज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us