Delhi Red Fort Blast: '2008 ब्लास्ट' में शामिल लापता मुजाहिदीन आतंकी का अल-फला यूनिवर्सिटी से लिंक, जानिए कैसे?

Delhi Red Fort Blast: इंडियन मुजाहिदीन का फरार आतंकी मिर्जा शादाब बैग, जो 2008 में देशभर में हुए कई धमाकों का मास्टरमाइंड माना जाता है, कभी इसी यूनिवर्सिटी का छात्र था.

Delhi Red Fort Blast: इंडियन मुजाहिदीन का फरार आतंकी मिर्जा शादाब बैग, जो 2008 में देशभर में हुए कई धमाकों का मास्टरमाइंड माना जाता है, कभी इसी यूनिवर्सिटी का छात्र था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mujahideen operative link AL Falah University

AL Falah University

Delhi Red Fort Blast: फरीदाबाद के धौज स्थित अल फला यूनिवर्सिटी एक बार फिर जांच एजेंसियों के निशाने पर है. रेड फोर्ट ब्लास्ट और ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल से जुड़े मामले में कई नए खुलासे सामने आए हैं. जांच में पता चला है कि यह विश्वविद्यालय लंबे समय से आतंकी नेटवर्क से जुड़ा हुआ था.

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, इंडियन मुजाहिदीन का फरार आतंकी मिर्जा शादाब बैग, जो 2008 में देशभर में हुए कई धमाकों का मास्टरमाइंड माना जाता है, कभी इसी यूनिवर्सिटी का छात्र था. बैग ने 2007 में अल फला यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में B.Tech पूरा किया था. उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है.

आतंकी शादाब बैग पर ये हैं गंभीर आरोप

शादाब बैग पर 2008 के जयपुर सीरियल ब्लास्ट, अहमदाबाद-सूरत धमाकों और 2007 के गोरखपुर विस्फोट में भूमिका का आरोप है. इन वारदातों के बाद वह अपने असली पासपोर्ट से विदेश भाग गया और 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद से लापता है. एजेंसियों के अनुसार, वह लंबे समय से सऊदी अरब में रह रहा था और 2019 में उसकी लोकेशन अफगानिस्तान में ट्रेस की गई थी.

यह भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: दिल्ली-अहमदाबाद सीरियल धमाकों में निकला अल-फलाह कनेक्शन, शादाब ने की थी यहीं से पढ़ाई

बता दें कि 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास कार ब्लास्ट में अब तक 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जांच में सामने आया कि इस धमाके में अल फला यूनिवर्सिटी के चार फैकल्टी सदस्य और एक उपदेशक शामिल थे. जांच एजेंसियों के अनुसार, डॉ. उमर-उन-नबी विस्फोटकों से भरी कार चला रहा था, जबकि मुझम्मिल गनई, अदील राथर और शहिना सईद इस ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल के अहम सदस्य थे. 

यह भी पढ़ें: अल-फ़लाह के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी को 13 दिन की रिमांड पर भेजा गया, ईडी कर सकती है बड़ा खुलासा

ताजा जांच में शादाब बैग के साथ इनके नए लिंक मिले हैं, जिसके बाद लगभग दो दशक पुराने घटनाक्रम और मौजूदा धमाके के बीच संबंध की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Delhi Blast Case: दिल्ली धमाके मामले में बड़े खुलासे, विस्फोटकों को डीप फ्रीजर में रखते थे आतंकी, 5 लाख में मिली थी AK-47

यह भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: डॉ. उमर के बारे में हुए ये 10 बड़े खुलासे, लाल किले की पार्किंग में ही लगाया था कार में बम

delhi Delhi Red Fort Blast
Advertisment