/newsnation/media/media_files/2025/11/20/al-falah-2025-11-20-17-32-52.jpg)
अल-फलाह यूनिवर्सिटी Photograph: (ani)
दिल्ली के लाल किले के पास हाल ही में हुए धमाके की जांच अब बड़े खुलासों तक पहुंचती दिख रही है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद में स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी को लेकर अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गंभीर आरोप लगाए हैं. जांच सुरक्षा एजेंसी का दावा है कि यह यूनिवर्सिटी लंबे समय से संदिग्ध तत्वों का ठिकाना बनी हुई थी और यहां आतंकियों को पनाह दी जाती थी.
इसी मामले में ईडी ने यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर बुधवार को साकेत कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 13 दिन की रिमांड पर ईडी के हवाले कर दिया गया.
भागने की कर रहा था प्लानिंग
ईडी के मुताबिक, जवाद सिद्दीकी और उसका परिवार खाड़ी देशों से जुड़ा हुआ है. जांच में पता चला कि गिरफ्तारी से पहले वह विदेश भागने की तैयारी कर रहा था. एजेंसी का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई न होती तो वह देश छोड़ चुका होता. कोर्ट में पेश दलीलों के दौरान यह भी सामने आया कि 1990 के दशक के बाद अल-फलाह ग्रुप ने बेहद तेज़ी से आर्थिक और संस्थागत विस्तार किया, लेकिन इसके वित्तीय लेनदेन और संपत्ति की स्थिति में भारी विसंगतियां मिलीं. एजेंसी को शक है कि इस तेज़ उन्नति के पीछे अवैध धन और आतंक से जुड़े फंड्स का इस्तेमाल हुआ है.
गायब हुए 10 लोग और कश्मीरी कनेक्शन
इसी बीच इस यूनिवर्सिटी से जुड़ा एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ने या काम करने वाले 10 लोग अचानक लापता हो गए हैं. इनमें से 3 कश्मीरी बताए जा रहे हैं. इनके फोन लगातार बंद हैं और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा. इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस संयुक्त रूप से जांच में जुटी हुई है. सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इन लोगों का दिल्ली धमाके से सीधा या परोक्ष संबंध हो सकता है.
अवैध संपत्ति पर कार्रवाई
जांच आगे बढ़ते ही जवाद के महू स्थित मकान को भी अवैध घोषित कर दिया गया है. कैंट बोर्ड ने 3 दिन का नोटिस जारी किया है. निर्धारित समय के बाद बुलडोज़र कार्रवाई की जा सकती है. इस कदम को संदिग्ध नेटवर्क की जड़ों पर चोट माना जा रहा है. अब सवाल यह है कि क्या यह एक यूनिवर्सिटी के नाम पर छिपा हुआ आतंकी नेटवर्क था?
ये भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: दिल्ली-अहमदाबाद सीरियल धमाकों में निकला अल-फलाह कनेक्शन, शादाब ने की थी यहीं से पढ़ाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us