/newsnation/media/media_files/2025/11/12/delhi-red-fort-blast-dr-shaheen-2025-11-12-10-12-21.jpeg)
डॉ. शाहीन के पहले पति ने किया बड़ा खुलासा
Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद लगातार खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में गिरफ्तार की गई महिला डॉक्टर शाहीन सईद को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें डॉ. शाहीन का नाम भी शामिल है. जो आतंकियों के महिला गुट की प्रमुख बताई गई है. पुलिस जांच में डॉक्टर शाहीन का मुंबई से भी कनेक्शन निकला है. पुलिस के मुताबिक, डॉ. शाहीन की शादी महाराष्ट्र के एक शख्स के साथ हुई थी, लेकिन उसका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला 2015 में उसका तलाक हो गया. तलाक लेकने के बाद डॉक्टर शाहीन लखनऊ लौट आई.
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को हुए धमाके में जिस डॉक्टर शाहीन सईद का नाम सामने आया है, उसकी शादी महाराष्ट्र के रहने वाले जफर हयात नाम के शख्स के साथ हुई थी. हालांकि, पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते डॉक्टर शाहीन के पूर्व पति के प्रोफेशन के साथ उसके बारे में अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.
डॉक्टर मुजम्मिल के साथ था डॉ. शाहीन का अफेयर
पुलिस के मुताबिक, डॉ. शाहीन और जफर हयात की शादी लंबे समय तक नहीं चली और उसके बाद 2015 में दोनों का तलाक हो गया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दोनों के तलाक की वजह डॉ. शाहीन का डॉक्टर मुजम्मिल के साथ अफेयर होना था. जफर हयात से तलाक लेने के बाद डॉ. शाहीन सईद हरियाणा के फरीदाबाद आ गई. जहां वह अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ गई. इसी यूनिवर्सिटी में डॉ. मुजम्मिल भी काम करता था. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, संभावतः इस दौरान डॉ. शाहीन सईद किसी विशेष विचारधारा से प्रभावित होकर उसके लिए काम करने लगी.
क्या बोले थे डॉ. शाहीन के पिता?
लाल किले के पास हुए धमाके में बेटी का नाम सामने आने के बाद डॉ. शाहीन के पिता ने स्वीकार किया कि उनकी बेटी की शादी महाराष्ट्र के एक शख्स के साथ हुई थी. डॉक्टर शाहीन के पिता फिलहाल लखनऊ में रहते हैं. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जैसे-जैसे और जानकारियां सामने आ रही हैं जांच एजेंसियां जांच का दायरा बढ़ाती जा रही है और अब इसमें महाराष्ट्र को भी शामिल किया जा सकता है.
अब तक आठ लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
बता दें कि सोमवार को हरियाणा के फरीदाबाद में 2,900 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए जाने के बाद पुलिस ने सोमवार को तीन चिकित्सकों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक ‘सफेदपोश’ आतंकी नेटवर्क का खुलासा किया है. जिसका नेटवर्क कश्मीर से लेकर हरियाणा और यूपी तक फैला हुआ है.
जानें कौन है डॉक्टर शाहीन सईद
इस मामले में पुलिस ने जिन 8 लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें डॉ. शाहीन सईद का नाम भी शामिल है. जो मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली है. प्रारंभिक जांच के आधार पर अधिकारियों ने दावा किया कि डॉ. शाहीन नवगठित जमात-उल-मोमिनात का हिस्सा थी, जिसे प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद ने पिछले महीने शुरू किया था. डॉ. शाहीन पर भारत में जैश-ए-मोहम्मद की महिला भर्ती शाखा का हिस्सा होने का आरोप लगा है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, डॉ. शाहीन पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थी. जहां से उसे आतंकवादी गतिविधियों के लिए महिलाओं को भर्ती करने के निर्देश मिल रहे थे. हालांकि डॉ. शाहीन के पिता ने बेटी के आतंकवादी गतिविधियों में उसकी संलिप्तता होने की जानकारी से इनकार किया. उन्होंने कहा कि बेटी की गिफ्तारी के बारे में उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला.
ये भी पढ़ें: Al-Falah University Website Hacked: अल-फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हुई हैक, हैकर्स ने धर्म के नाम पर लिखा भड़काऊ मैसेज
ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast Live Updates: NIA ने घटनास्थल से जुटाए 42 सबूत; UP ATS ने परवेज अंसारी को हिरासत में लिया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us