इसी साल शुरू होगा ये 'सुपर एक्सप्रेसवे', दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत इन राज्यों में फर्राटा भरेंगे वाहन

Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम तेजी से जारी है. सड़क परिवहन मंत्रालय इस एक्‍सप्रेसवे को इसी साल दिसंबर तक आम लोगों के लिए खोलने की योजना बना रहा है.

Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम तेजी से जारी है. सड़क परिवहन मंत्रालय इस एक्‍सप्रेसवे को इसी साल दिसंबर तक आम लोगों के लिए खोलने की योजना बना रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Mumbai Expressway

Delhi Mumbai Expressway Photograph: (X@nitin_gadkari)

Delhi Mumbai Expressway: केंद्र की मोदी सरकार में देशभर में एक्सप्रेसवे और हाइवों का तेजी से निर्माण हो रहा है. जिससे हर राज्य को फायदा हो रहा है. अब एक और एक्सप्रेसवे जल्द शुरू होने जा रहा है. जिसे सुपर एक्सप्रेसवे माना जा रहा है. जो इसी साल दिसंबर में शुरू हो जाएगा. दरअसल, हम बात कर रहे हैं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की. जिसके शुरू होते ही दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत छह राज्यों में वाहन फर्राटा भरेंगे. इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से आपको आरामदायक सफर का एहसास होगा. इसके बाद आप ट्रेन से सफर ना कर अपनी गाड़ी या बस से ही सफर करेंगे. 

Advertisment

दिसंबर में आम लोगों के लिए खुलेगा 'सुपर एक्सप्रेसवे'

जानकारी के मुताबिक, सड़क परिवहन मंत्रालय इस एक्‍सप्रेसवे को इसी साल दिसंबर तक आम लोगों के लिए खोलने की योजना बना रहा है. इस एक्सप्रेसवे पर महाराष्‍ट्र और गुजरात बॉर्डर में दो सेक्‍शन पर तेजी से काम चल रहा है. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण नेशनल अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) कर रहा है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1386 किलोमीटर होगी. इस एक्सप्रेस का निर्माण नौ फेज में किया जा रहा है. जिसका 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

मंत्रालय के मुताबिक, दो फेज को छोड़कर इस साल के आखिर तक एक्‍सप्रेसवे का काम पूरा कर इसे खोल दिया जाएगा. जिससे दिल्‍ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्‍य प्रदेश, गुजरात और महाराष्‍ट्र के तमाम शहरों के लोगों को फायदा होता और वे कम समय में लंबी दूरी का सफर कर सकेंगे. बता दें कि इस एक्सप्रेसवे के दो फेज को पहले ही खोला जा चुका है. जहां गाड़ियां फर्राटा भर रही हैं. पांच फेज को दिसंबर में खोल दिया जाएगा. जबकि दो फेज को काम पूरा होने के बाद चालू कर दिया जाएगा.

इस साल तैयार हो जाएंगे ये फेज

इस सुपर एक्सप्रेसवे के कई फेज का काम इसी साल पूरा हो जाएगा. इनमें 95 किलोमीटर का सुपर से जवाहर लाल नेहरू पोर्ट, सूरत से विरार, मुंबई का 291 किमी, भरूच से सूरत का 38 किमी, मध्‍य प्रदेश बॉर्डर से गुजरात का 148 किमी, सवाई माधोपुर से झालावार 159 किमी वाले फेज का काम पूरा होने के बाद दिसंबर में खोल दिया जाएगा.

इन फेज पर फर्राटा भर रहे वाहन

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्‍ली से दौसा-सवाई माधोपुर के 293 किमी वाले खंड पर वाहन फर्राटा भर रहे हैं. जबकि झलावर-रत्‍लाम-मध्य प्रदेश-गुजरात बॉर्डर के 245 किलोमीटर वाले एक्सप्रेसवे के खंड को खोला जा चुका है.

इस एक्सप्रेसवे से किन-किन शहरों को मिलेगी राहत

दिल्‍ली मुंबई एक्सप्रेसवे के शुरू होने से कई शहरों को फायदा होगा. ये एक्सप्रेसवे हरियाणा के सोहना से शुरू होकर राजस्थान, मध्‍य प्रदेश, गुजरात होकर महाराष्‍ट्र तक जाएगा. इससे दिल्‍ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, कोटा, उदयपुर, चित्‍तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, भोपाल, उज्‍जैन, इंदौर, सूरत और आसपास के शहरों में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: Amit Shah in Darbhanga: सीएम और पीएम कोई सीट खाली नहीं, दरभंगा रैली में अमित शाह का महागठबंधन पर तंज

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंबाला एयरबेस से राफेल में भरी उड़ान, फाइटर प्लेन सूट पहनकर रच दिया इतिहास

National News In Hindi delhi mumbai expressway Delhi-Mumbai Expressway
Advertisment