/newsnation/media/media_files/2025/10/29/amit-shah-in-darbhanga-2025-10-29-13-32-00.jpg)
Amit Shah in Darbhanga: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी कड़ी में कई कद्दावर नेता 29 अक्टूबर बुधवार को बिहार के अलग-अलग इलाकों में रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने दरभंगा में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन के लिए न तो सीएम और न ही पीएम का पद खाली है. उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम के लिए नीतीश और केंद्र में मोदी पहले से ही जनता ने चुन लिए हैं.
मिथिला के सम्मान के लिए बहुत काम किया
शाह ने कहा कि हमने मिथिला के सम्मान में बहुत काम किया है. उन्होंने कहा कि मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूचि में रखा. संविधान का अनुवाद मैथिली में किया. मिथिला की पाग पर डाक टिकट जारी किया. गुजरात में शाश्वत मिथिला महोत्सव शुरू किया. शारदा सिन्हा को पद्मविभूषण दिया. मखाना बोर्ड की स्थापना की. भव्य सीता माता का मंदिर भी बना रहे हैं. 550 साल से अयोध्या में रामलल्ला टेंट में बसते थे. अब तक किसी भी सरकार ने उन्हें मंदिर नहीं बनाया. मोदी प्रधानमंत्री बने और डंके की चोट पर अयोध्या में रामलला का मंदिर बन गया.
मोदी जी-नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार विकास और सुशासन की नई ऊँचाइयों पर पहुँचा है और पूर्ण विकसित बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अलीनगर, दरभंगा जनसभा से लाइव... https://t.co/68DIkbgwv9
— Amit Shah (@AmitShah) October 29, 2025
अब सीमा माता के मंदिर की बारी. 850 करोड़ रुपए में सीता माता का भव्य मंदिर बनाने की नींव नीतीश कुमार और मैंने डाली है. उन्होंने मिथिलांचलवासियों से वादा किया सीता माता से जुड़े सभी स्थानों को पवित्र धाम में बदलने का काम बीजेपी करेगी. जहां राम और सीता का प्रथम मिलन हुआ, उनका जन्म हुआ. ऐसे सभी स्थानों को बड़े मंदिरों के साथ जोड़ेंगे.
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है. ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में मौजूद सभी आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. उन्होंने जनता से कहा कि अगर आपने गलती की और लालू एंड कंपनी वाले सरकार में आए तो पीएफआई वाले जेल में रहेंगे क्या? शाह ने कहा कि लालू एंड कंपनी इन्हें जेल में नहीं रहने देगी. बीजेपी का एक भी सांसद है तब तक एक भी पीएफआई वाला सलाखों से बाहर नहीं आएगा. ये मेरा वादा है.
जीएसीटी रिफॉर्म से बड़ा फायदा
इस दौरान अमित शाह ने केंद्र की मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से चौथे नंबर पर ले आए हैं औऱ जल्द ही हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. जीएसटी रिफॉर्म के जरिए दरों को कम किया जिसका आम आदमी को सीथा फायदा मिला है. शाह ने इस दौरान बिहार में सड़कों के नए जाल और रेल नेटवर्क को लेकर भी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
यह भी पढ़ें - Bihar Elections: सिवान में आरजेडी पर बरसे योगी, बोले- इन्होंने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us