दिल्ली-गुरुग्राम के बीच बनेगा एलिवेटेड हाइवे, जाम से मिलेगी निजात, 5 मिनट में पूरा होगा आधे घंटे का सफर

Delhi Gurugram Expressway: दिल्ली और गुरुग्राम में रहने वालों के लिए राहत की खबर है. क्योंकि जल्द ही इन दोनों शहरों में रहने वाले लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलने वाली है. चलिए जानते हैं कैसे?

Delhi Gurugram Expressway: दिल्ली और गुरुग्राम में रहने वालों के लिए राहत की खबर है. क्योंकि जल्द ही इन दोनों शहरों में रहने वाले लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलने वाली है. चलिए जानते हैं कैसे?

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Gurugram Expressway

दिल्ली-गुरुग्राम वालों को मिलेगी जाम से राहत Photograph: (Social Media)

Delhi Gurugram Expressway: अगर आप दिल्ली या गुरुग्राम में रहते हैं और आपको हर दिन दिल्ली या गुरुग्राम जाते या आते वक्त घंटों जाम में फंसना पड़ता है तो आपके लिए ये राहत भरी खबर है. क्योंकि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जल्द ही एलिवेटेड हाइवे बनने वाला है. जिससे आपका आधे घंटे का सफर सिर्फ पांच मिनट में पूरा हो जाएगा. बता दें कि महिपालपुर स्थित शिवमूर्ति से लेकर सिरहौल बॉर्डर तक करीब 4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की योजना पर काम चल रहा है. जिसे लेकर जल्द ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करेगा.

Advertisment

केंद्रीय मंत्री गडकरी के आवास पर हुई उच्च-स्तरीय बैठक

दिल्ली-गुरुग्राम के बीच एलिवेडेट हाइवे के निर्माण को लेकर 29 अक्टूबर को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर उच्च-स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय योजना एवं सांख्यिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव वी. उमाशंकर भी शामिल हुए.

बैठके के दौरान तय किया गया कि बुनियादी ढांचे का उन्नयन कैसे किया जाए. बैठक के बाद अधिकारियों ने बताया कि बैठक में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर यातायात की भीड़भाड़ कम करने और दिल्ली-जयपुर हाईवे की समस्याओं को दूर करने पर ज़्यादा ध्यान दिया गया. इस क्षेत्र में लंबे समय से लंबित सड़क परियोजनाओं में तेज़ी लाने और उन्हें पूरा करने पर भी चर्चा हुई.

घंटों जाम में फंसे रहते हैं लोग

बता दें कि महिपालपुर के शिवमूर्ति और सिरहौल बॉर्डर के बीच एक्सप्रेसवे खंड पर वीकेंड को छोड़कर हर दिन भारी जाम लगता है. इस दौरान सिर्फ तीन से चार किलोमीटर की दूरी तय करने में यात्रियों को 30 मिनट या कभी-कभी 90 मिनट का भी समय लग जाता है. ऐसे में इस खंड को पर एलिवेटेड हाइवे बनाने की मांग कई वर्षों से चली आ रही है. गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने क्षेत्र के यातायात की समीक्षा के बाद, महिपालपुर से शुरू होकर सिरहौल बॉर्डर तक के खंड को ऊंचा करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी राजमार्ग के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की. क्योंकि इन खंडों के निर्माण में यातायात बाधित होने की वजह से काफी देरी हो रही है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, 14 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: बिहार चुनाव के बीच एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट, जानें कहां क्या हैं दाम

Nitin Gadkari NHAI Delhi news in hindi Delhi-Gurugram expressway Delhi-Gurugram Expressway Traffic News
Advertisment