/newsnation/media/media_files/2025/11/01/lpg-cylinder-price-2025-11-01-08-47-31.jpg)
सस्ता हुआ LPG सिलेंडर Photograph: (Social Media)
LPG Cylinder Price Cut: बिहार चुनाव के बीच देश की तेल कंपनियों ने आम आदमी को राहत दी है. दरअसल, तेल कंपनियों ने महीने के पहले दिन यानी 1 नवंबर (शनिवार) को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी. हालांकि ये कटौती 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई है. जबकि 14.2 किग्रा वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं.
शनिवार को व्यावसायिक LPG सिलेंडर की कीमतों में पांच रुपये की कटौती हुई है. वहीं बीते एक साल में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये तक सस्ता हो गया है. पिछले साल आज ही के दिन यानी 1 नवंबर 2024 को 19 किग्रा वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1802 रुपये का था, जो अब 1590.50 रुपये का हो गया है. वहीं एक साल के भीतर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ है.
जानें कहां कितने का हुआ गैस सिलेंडर
1 नवंबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कोलकाता में 6.50 रुपये गिरकर 1694 रुपये हो गए. जो पहले 1700.50 रुपये थे. वहीं मायानगरी मुंबई में 19 किग्रा वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर पांच रुपये सस्ता होकर 1542 रुपये का हो गया. जो पहले 1547 रुपये का था. जबकि चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर 4.50 पैसे सस्ता होकर 1750 रुपये का हो गया है. जो पहले 1754.50 रुपये में मिल रहा था.
14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर
वहीं देशभर में 14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर फिलहाल 853 रुपये में मिल रहा है. जबकि मुंबई में 852.50 रुपये तो लखनऊ में 14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 890.50 रुपये बनी हुई है. उधर कारगिल में 14.2 किग्रा वाला घरेलू गैस सिलेंडर 985.5 रुपये में मिल रहा है. जबकि पुलवामा में इसकी कीमत 969 और बागेश्वर में 890.5 रुपये बनी हुई है. बिहार की राजधानी पटना में 14.2 किग्रा वाला गैस सिलेंडर 951 रुपये में मिल रहा है.
सभी शहरों में क्यों होता है गैस सिलेंडर की कीमतों में अंतर
बता दें कि देश के सभी शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत अलग-अलग होती है. इसके पीछे की वजह राज्य और स्थानीय टैक्स होते हैं. क्योंकि हर राज्य में वैट यानी वैल्यू एडेड टेक्स की दर अलग-अलग होती है. जबकि कुछ राज्य एलपीजी पर अतिरिक्त उपकर या कर भी लगाते हैं जिसके चलते देश के सभी शहरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम अलग-अलग होते हैं.
ये भी पढ़ें: JEE Mains-2026: जेईई मेन-2026 के लिए शुरू हो गए रजिस्ट्रेशन, जानें कब होंगे एग्जाम्स और कितनी लगेगी फीस
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में इन गाड़ियों की एंट्री पर लगी रोक, जानें कौन से वाहनों को मिलेगी प्रवेश की छूट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us