ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने भारत और भारतीय सेनाओं में कॉन्फिडेंस बढ़ा दिया है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के वजह से सरकार रक्षा बजट में 50 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी कर सकती है. सरकारी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. अगर ये प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है तो भारत का रक्षा बजट सात लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा. एक फरवरी 2025 में पेश हुए बजट में सशस्त्र बलों को 6.81 लाख करोड़ रुपये आवंटित हुए थे.
संसद के शीतकालीन सत्र में 50 हजार करोड़ रुपये की रकम के लिए मंजूरी मांगी जाएगी. इस राशि का इस्तेमाल डेवलपमेंट, रिसर्च, हथियारों और गोला-बारूदों सहित अन्य उपकरणों की खरीद के लिए किया जाएगा. बता दें, मोदी सरकार का फोकस शुरू से रक्षा बजट पर रहा है. 2014-15 में रक्षा मंत्रालय को 2.29 लाख करोड़ रुपये दिए गए थे. अब ये बजट सात लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री फिर दुनिया के सामने हो गए नंगे, पाकिस्तानी मीडिया ने ही उड़ाई धज्जियां
क्या है ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किया गया अभियान है. भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. भारत के हमले में 100 से अधिक आतंकवादियों की मौत हो गई. आतंकवादियों के ठिकानों को भी भारतीय सेना ने नेस्तानाबूत कर दिया. जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की इस हमले में मौत हो गई.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- World Media on Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के सीजफायर पर क्या बोला वर्ल्ड मीडिया, जानें हर देश की राय
प्रधानमंत्री मोदी सहित पूरे देश ने की तारीफ
भारतीय सेना के इस ऑपरेशन की पूरे देश ने सराहना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भारतीय सुरक्षाबलों की तारीफ की. इनके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदश मंत्री एस जयशंकर और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित देश के तमाम राजनेताओं और अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 'पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से भिखमंगों की लाइन शुरू होती है', कश्मीर में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह