/newsnation/media/media_files/2025/07/02/dalai-lama-2025-07-02-12-34-55.jpg)
दलाई लामा Photograph: (Social Media)
Dalai Lama: तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मक नेता दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो ने बुधवार को अपने उत्तराधिकारी के चयन को लेकर बयान दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके उत्तराधिकारी का चयन उनकी मृत्यु के बाद तिब्बती बौद्ध परंपराओं के अनुसार किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि इस प्रक्रिया में चीन की कोई भूमिका नहीं होगी. इसके साथ ही 14वें दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी के चयन की पूरी जिम्मेदारी 'गादेन फोडरंग ट्रस्ट' को सौंपने का एलान किया है.
इसके साथ ही दलाई लामा ने स्पष्ट किया है कि उनकी संस्था 'दलाई लामा का संस्थान' भविष्य में भी जारी रहेगा. एक आधिकारिक बयान के जरिए उन्होंने इस का एलान किया है. दलाई लामा ने 2011 में किए गए अपने वादे की भी याद दिलाई. उन्होंने कहा कि 24 सितंबर 2011 को तिब्बती बौद्ध परंपराओं के प्रमुखों की बैठक में उन्होंने यह मुद्दा उठाया था. जिसमें कहा गया था कि आने वाले सालों में यह विचार किया जाए कि, क्या दलाई लामा की परंपरा को आगे भी जारी रखा जाना चाहिए. तब उन्होंने कहा था कि, "जब मैं लगभग 90 साल का हो जाऊंगा, तब मैं तिब्बती बौद्ध परंपराओं के उच्च लामा, तिब्बती जनता और अन्य संबंधित लोगों के साथ विचार करूंगा कि यह संस्था जारी रहनी चाहिए या नहीं."
#WATCH | Dharamshala, Himachal Pradesh: Penpa Tsering Sikyong, President of the Central Tibetan Administration, says "...During the 15th Tibetan religious conference held in Dharamsala... a consensus was reached on the following important points- The core process of recognizing… pic.twitter.com/Ch6eFRscAb
— ANI (@ANI) July 2, 2025
तिब्बत के लोगों की अपील के बाद किया फैसला
इस विषय को लेकर फिलहाल कोई सार्वजनिक चर्चा नहीं हुई है. लेकिन पिछले 14 सालों से कई संस्थाओं और कई देशों के बौद्ध धर्म के अनुयायियों ने पत्र लिखकर दलाई लामा से अनुरोध किया कि दलाई लामा की संस्था को जारी रखा जाए. हालांकि उन्होंने कहा कि, "मुझसे तिब्बत के भीतर से भी कई चैनलों के माध्यम से यही अपील की गई है. इन सभी अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए, मैं घोषणा करता हूं कि दलाई लामा की संस्था जारी रहेगी."
#WATCH | Dharamshala, Himachal Pradesh: Penpa Tsering Sikyong, President of the Central Tibetan Administration, says "...Various sections of people, including the Participants of the 14th Tibetan Religious Conference, Special General Tibetan Conference Tibetans both in and… pic.twitter.com/7nNt2eO9px
— ANI (@ANI) July 2, 2025
दलाई लामा के बयान से बौखला सकता है चीन
वहीं अपने उत्तराधिकारी को लेकर दलाई लामा द्वारा दिए गए बयान पर चीन की टेशन बढ़ सकती है. क्योंकि उन्होंने अपने बयान में कहा कि 15वें दलाई लामा को चुनने में चीन की कोई भूमिका नहीं होगी. इस बात से चीन बौखला सकता है.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक के बाद अब इस राज्य में भिड़े कांग्रेस नेता, प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा
ये भी पढ़ें: क्या अचानक आने वाले हार्ट अटैक का कोविड वैक्सीन से है कनेक्शन? AIIMS और ICMR की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा