क्या अचानक आने वाले हार्ट अटैक का कोविड वैक्सीन से है कनेक्शन? AIIMS और ICMR की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

कोरोना महामारी के दौरान लगाई गई कोविड वैक्सीन कहीं अचानक आ रहे दिल के दौरे की वजह तो नहीं. लोगों के जहन में उठ रहे इन सवालों को लेकर अब एम्स और आईसीएमआर ने अपनी स्टडी में बड़ा खुलासा किया है.

कोरोना महामारी के दौरान लगाई गई कोविड वैक्सीन कहीं अचानक आ रहे दिल के दौरे की वजह तो नहीं. लोगों के जहन में उठ रहे इन सवालों को लेकर अब एम्स और आईसीएमआर ने अपनी स्टडी में बड़ा खुलासा किया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
is Sudden Heart Attack connection with covid vaccine

कोरोना महामारी का दर्द अब तक लोगों के जहन में ताजा है. इस बीमारी ने कई लोगों के अपनों उनसे दूर कर दिया. लॉकडाउन के चलते लोगों के रोजगार भी चले गए. खास बात यह है कि अब तक ये महामारी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. देश और दुनियाभर में इसके केस भले कम ही सही लेकिन सामने आ रहे हैं. इस बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल लगातार लोगों के जहन में ये सवाल उठ रहा है कि अचानक हार्ट अटैक कहीं कोविड वैक्सीन का असर तो नहीं हैं. लोगों के इन्हीं सवालों को लेकर AIIMs और ICMR की एक रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में इन सवालों के जवाब दिए गए हैं. 

Advertisment

अचानक दिल के दौरे ने बढ़ाई चिंता

कोविड-19 महामारी के बाद से देशभर में युवाओं और मध्यम आयु वर्ग के लोगों में अचानक हार्ट अटैक से हो रही मौतों के मामले तेज़ी से सामने आ रहे हैं. कोई जिम में वर्कआउट करते समय गिर रहा है तो कोई चलते-फिरते अपनी जान गंवा रहा है. इस तरह की घटनाओं ने आम जनता के मन में चिंता और भय पैदा कर दिया है. कुछ समय से यह अफवाह फैल रही थी कि इन मौतों का कारण कोविड वैक्सीन हो सकता है. 

वैक्सीन को लेकर फैलीं अफवाहें

सोशल मीडिया पर कई वीडियो और खबरें सामने आईं जिनमें दावा किया गया कि कोविड वैक्सीन के बाद अचानक हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है. कुछ लोग वैक्सीन को ही हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट जैसी घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार ठहराने लगे थे. इस तरह की आशंकाओं के चलते कई लोग वैक्सीनेशन को लेकर भी दुविधा में आ गए थे. 

ICMR और AIIMS की स्टडी से बड़ा खुलासा

हाल ही में ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) और AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ने इस विषय पर एक विस्तृत स्टडी की. इस रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि कोविड वैक्सीन और अचानक मौतों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं पाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों की अचानक मौत हुई, उनमें से अधिकांश में पहले से ही कुछ मेडिकल कंडीशन्स थीं या फिर उनकी जीवनशैली अस्वस्थ थी. 

इस वजह से हो रही अचानक मौत

ICMR और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की इस स्टडी में यह सामने आया है कि बढ़ता तनाव, अनियमित खानपान, अत्यधिक शराब और धूम्रपान, व्यायाम की कमी, और पहले से मौजूद हाई ब्लड प्रेशर व डायबिटीज़ जैसी बीमारियां अचानक मौतों के मुख्य कारण हैं. खासकर युवाओं में देर रात तक जागने, अधिक प्रोसेस्ड फूड खाने और जंक फूड के चलन ने स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाला है.

सतर्क रहें, डरें नहीं

ICMR और AIIMS की रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि कोविड वैक्सीन सुरक्षित है और उसे लेकर डरने की ज़रूरत नहीं है. लेकिन हम अपने जीवन में थोड़े बदलाव लाएं जैसे संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय पर स्वास्थ्य जांच तो अचानक होने वाली इन घटनाओं से काफी हद तक बचा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें - PM Modi Visit: पांच देशों की 8 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, सबसे पहले जाएंगे घाना

lockdown sudden Heart Attack Heart attack AIIMS ICMR Study icmr latest news icmr covid vaccine effect Covid Vaccine Death COVID Vaccine
Advertisment