/newsnation/media/media_files/2025/10/26/cyclone-in-bay-of-bengal-2025-10-26-14-00-36.jpg)
बंगाल की खाड़ी में मंडरा रहा चक्रवाती तूफान मोंथा का खतरा Photograph: (ANI)
Cyclone Montha: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र तीव्र होता जा रहा है. जिसके मंगलवार (28 अक्टूबर) तक "मोंथा" तूफान में बदलने की संभावना है. मोंथा तूफान के असर को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के तटीय और आसपास के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. सरकारी आदेश में कहा गया है कि, यह तूफान वर्तमान में काकीनाडा से लगभग 990 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है और 28 अक्टूबर की शाम या रात को मछलीपट्टनम और काकीनाडा के बीच तट को पार कर सकता है.
आंध्र प्रदेश सरकार ने शुरू की तैयारियां
चक्रवाती तूफान मोंथा के चलते आंध्र प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिससे समय रहते आपदा के समय लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके. राज्य सरकार ने राहत और पुनर्वास कार्यों की निगरानी के लिए सभी तटीय और आसपास के जिलों में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को विशेष अधिकारी नियुक्त किया है. राज्य के मुख्य सचिव के. विजयानंद ने आदेश जारी कर उन्हें तुरंत अपने-अपने जिलों में जाने, चक्रवात नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और जिला कलेक्टरों के साथ निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
सरकारी आदेश के मुताबिक, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आरपी सिसोदिया तटीय क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे और पश्चिमी गोदावरी से चित्तौड़ जिलों में तैयारियों की निगरानी करेंगे. एक अन्य अधिकारी, अजय जैन को विशाखापत्तनम क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो श्रीकाकुलम से कोनासीमा जिलों को कवर करेगा, जहां चक्रवात के आने पर तेज हवाएं और भारी बारिश होने की आशंका है. क्षेत्र-स्तरीय समन्वय को मजबूत करने के लिए अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न जिलों में आवंटित किया गया है.
तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश का अनुमान
वहीं चक्रवाती तूफान मोंथा के असर से तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी भारी बारिश होने की आशंका है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना दबाव क्षेत्र रविवार को लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ते हुए गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया, जिससे अगले 24 घंटों में तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. ताजा मौसम बुलेटन के मुताबिक, यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और अगले 24 घंटों के भीतर दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. इस तूफान से मंगलवार को काकीनाडा के पास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश के तट पर दस्तक दे सकती है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Mann Ki Baat: 'ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया', मन की बात कार्यक्रम में बोले PM मोदी
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनाव जीते तो पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन देगी RJD, तेजस्वी यादव ने किया एलान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us