PM Modi Mann Ki Baat: 'ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया', मन की बात कार्यक्रम में बोले PM मोदी

M Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (26 अक्टूबर) को अपने मन की बात कार्यक्रम के 127वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने छठ महापर्व की देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

M Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (26 अक्टूबर) को अपने मन की बात कार्यक्रम के 127वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने छठ महापर्व की देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
pm modi mann ki baat

पीएम मोदी की मन की बात Photograph: (DD)

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के 127वें एपिसोड के जरिए देशवादियों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने छठ महापर्व समेत अन्य त्योहारों की देशवासियों को बधाई दी. बता दें कि पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाता है. इस कार्यक्रम को रेडियो के अलावा डीडी न्यूज, विभिन्न न्यूज चैनल और मोबाइल पर भी सुना जा सकता है.

Advertisment
  • Oct 26, 2025 11:42 IST

    पीएम मोदी ने मैंग्रोव का बताया महत्व

    PM Modi Mann Ki Baat Live: पीएम मोदी ने कहा कि आप सब जानते हैं कि जैसे पहाड़ों पर मैदानी इलाकों में जंगल होते हैं ये जंगल मिट्टी को बांधे रहते हैं कुछ ऐसी ही अहमियत समंदर के किनारे मैंग्रोव की होती है मैंग्रोव समुद्र के किनारे खाने पानी और दलदली जमीन में उगते हैं ये समुद्री ईको सिस्टम का एक अहम सिस्सा होते हैं सुनामी या साइकलोन जैसी आपदा आने पर ये मैंग्रो बहुत मददगार साबित होते हैं. गुजरात के वन विभाग ने मैंग्रो के इस महत्व को समझते हुए खास मुहिम चलाई है. पांच साल पहुंच वन विभाग की टीम ने अहमदाबाद के पास धौलेरा में मैंग्रोव लगाने का काम शुरू किया था. अब धौलेरा तट पर साढ़े तीन हजार हेक्टेयर में मैंग्रोव फैल चुके हैं. इन मैंग्रोव का असर पूरे इलाके में देखने को मिल रहा है. वहां के ईको सिस्टम में डॉल्फिनों की संख्या बढ़ गई है. कैकड़े  और दूसरे जलीय जीव भी पहले से ज्यादा हो गए हैं.



  • Oct 26, 2025 11:36 IST

    जब ठान लिया जाए तो बदलाव आकर ही रहता है- पीएम मोदी

    PM Modi Mann Ki Baat Live: पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा ही कुछ बैंगलुरु में इंजीनियर कपिल शर्मा ने किया है. पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरू को झीलों का शहर कहा  जाता है और कपिल ने यहां झीलों को नया जीवन देना का अभियान शुरू किया है. उन्होंने अपनी टीम के साथ बेंगलुरू और आसपास के इलाकों में चार कुओं और 6 झीलों को फिर से जिंदा कर दिया है. उन्होंने अपने मिशन से कॉर्पोरेट और स्थानीय लोगों को जोड़ा है. उनकी संस्था पेड़ लगाने के अभियान से भी जुड़ी है. पीएम ने कहा कि अंबिकापुर और बेंगुलुरू के ये उदाहरण बताते हैं कि जब ठान लिया जाए तो बदलाव आकर ही रहता है.



  • Oct 26, 2025 11:32 IST

    अंबिकापुर के कचरा प्रबंधन का पीएम मोदी ने किया जिक्र

    PM Modi Mann Ki Baat Live: पीएम मोदी ने देश के अलग-अलग शहरों की कुछ अच्छी बातों का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शहर से प्लास्टिक कचरा साफ करने के लिए एक अनोखी पहल की गई है.  जहां गार्बेज कैफे चलाए जा रहे हैं. ये ऐसे कैफे हैं जहां प्लास्टिक कचरा लेकर जाने पर भरपेट खाना खिलाया जाता है. अगर कोई व्यक्ति एक किलोग्राम प्लास्टिक लेकर जाए तो उसे दोपहर या रात का खाना मिलता है. अगर कोई  आधा किलो प्लास्टिक लेकर जाए तो उसे नाश्ता मिल जाता है. 



  • Oct 26, 2025 11:26 IST

    मन की बात में जीएसटी बचत उत्सव का पीएम मोदी ने किया जिक्र

    PM Modi Mann Ki Baat Live: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, लोग माओवादी आतंकी का खात्मा चाहते हैं जिसने उनके बच्चों का भविष्य संकट में डाल दिया था.  जीएसटी बचत उत्सव को लेकर भी लोगों में बहुत उत्साह  है. पीएम ने कहा कि इस बार एक और सुखद बात  देखने को मिली. बाजारों में स्वदेशी सामानों की खरीदारी जबरदस्त तरीके से बढ़ी है. पीएम ने कहा कि मैंने अपने पत्र में खाने के तेल में दस प्रतिशत की कमी करने का आग्रह किया था. इसमें भी लोगों ने बहुत सकारात्मक रुख दिखाया है. 



  • Oct 26, 2025 11:23 IST

    ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया- पीएम मोदी

    PM Modi Mann Ki Baat Live: पीएम मोदी ने आगे कहा कि, त्योहारों के इस अवसर पर मैंने आप सभी के नाम एक पत्र लिखकर मैंने अपनी भावनाएं साझा की थीं. मैंने चिट्ठी में देश की उन उपलब्धियों के बारे में बताया था जिससे इस बार त्योहारों की रौनक पहले से ज्यादा हो गई है. पीएम मोदी ने कहा कि, मेरी चिट्ठी के जवाब में मुझे देश के नागरिकों ने अनेक संदेश भेजे वाकई ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया है. इस बार उन इलाकों में भी खुशियों के दीप जलाए गए हैं. जहां कभी माओवादी आतंक का अंधेरा छाया रहता था.



  • Oct 26, 2025 11:16 IST

    'छठ महापर्व संस्कृति, प्रकृति और समाज के बीच की गहरी एकता का प्रतिवंब', मन की बात कार्यक्रम में बोले PM मोदी

    PM Modi Mann Ki Baat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 127वें एपिसोड की शुरुआत में कहा, पूरे देश में इस समय त्योहारों का उल्लास है. हम सबने कुछ समय पहले दिपावली मनाई है और अभी बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा में व्यस्त हैं. घरों में ठेकुआ बनाया जा रहा है. जगह-जगह घाट सज रहे हैं. बाजारों में रौनक है. हर तरफ श्रद्धा अपनापन और परंपरा का संगम दिख रहा है. छठ का व्रत रखने वाली महिलाएं जिस समर्पण और निष्ठा से जिस तरह से तैयारी करती हैं वो अपने आप में बहुत प्रेरणादायक है. छठ का महापर्व संस्कृति, प्रकृति और समाज के बीच की गहरी एकता का प्रतिवंब है. छठ के घाट पर समाज का हर वर्ग एक साथ खड़ा रहता है. ये दृष्य भारत की सामाजिक एकता का सबसे सुंदर उदाहरण है. पीएम मोदी ने कहा कि आप देश और दुनिया के किसी भी कौने मे हों और अगर मौका मिले तो छठ उत्सव में जरूर शामिल हों. एक अनोखे अनुभव को खुद महसूस करें,  मैं छठी मैया को नमन करता हूं, विशेष रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देता हूं. 



Advertisment