New GST Reforms: 'ये अब ज्यादा निष्पक्ष है', नए जीएसटी रिफोर्म्स का कांग्रेस सासंद शशि थरूर ने किया समर्थन

New GST Reforms: कांग्रेस सासंद शशि थरूर ने नए जीएसटी रिफोर्म्स का स्वागत किया है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुझे लगता है कि ये अब ज्यादा निष्पक्ष है.

New GST Reforms: कांग्रेस सासंद शशि थरूर ने नए जीएसटी रिफोर्म्स का स्वागत किया है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुझे लगता है कि ये अब ज्यादा निष्पक्ष है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
shashi tharoor

Shashi Tharoor (ANI)

नए जीएसटी रिफोर्म्स इन दिनों देश में चर्चा का विषय है. वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण के नेतृत्व वाली जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्लैब में सुधार करके आम लोगों को बड़ी राहत दी है. जीएसटी सुधारों के बाद अब चार की जगह सिर्फ दो स्लैब्स ही होंगे. भाजपा नेताओं ने जीएसटी सुधारों की प्रशंसा की है. एक दिन पहले जीएसटी सुधारों के लिए भाजपा सांसदों ने पीएम मोदी का सम्मान किया. मामले में अब कांग्रेस सासंद की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. कांग्रेस सांसद ने नए रिफोर्म्स का समर्थन किया है.  

Advertisment

जीएसटी सुधारों पर शशि थरूर की प्रतिक्रिया

जीएसटी सुधारों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मुझे लगता है कि अब जीएसटी एक अधिक निष्पक्ष व्यवस्था है. हमें उम्मीद है कि ये हर किसी के लिए बेहतर होगा. शशि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में पिछले कई वर्षों से हम इसकी मांग कर रहे थे. मुझे लगता है कि हमारे नेता चार स्लैब्स को दो या फिर एक करने की मांग कर रहे थे. अब लोगों के साथ न्याय हुआ है. 

जीएसटी सुधारों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-GST Reforms: 'विपक्ष ने झूठे आरोप लगाए, लोगों में गलतफहमी की कोशिश की' न्यू जीएसटी रिफॉर्म्स पर बोले पीयूष गोयल

जीएसटी सुधारों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-New GST Reforms: जीएसटी में हुए बदलाव के बाद जोमैटो-स्विगी से खाना मंगवाना आपको सस्ता पड़ेगा या महंगा? आइये जानते हैं…

नए बदलाव ज्यादा निष्पक्ष हैं- थरूर

उन्होंने आगे कहा कि जब देश में चार दरें थी, तो ये भ्रामक और कठिन था. लोग इससे खुश नहीं थे. इसलिए मुझे लगता है कि नए बदलाव अब ज्यादा निष्पक्ष हैं. हमें उम्मीद है कि ये व्यवस्था हर सभी के लिए अच्छी होगी.

जीएसटी सुधारों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- New GST Reforms: नए जीएसटी रिफॉर्म्स का टैरिफ से कोई लेना-देना नहीं, वित्त मंत्री ने साफ की स्थिति

जीएसटी सुधारों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-केंद्र सरकार ने जीएसटी को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब 5% और 18% के होंगे स्लैब, नवरात्रि से लागू होंगे बदलाव

Shashi Tharoor New GST Rule New GST New GST Reforms
Advertisment