/newsnation/media/media_files/2025/09/05/ordering-foods-how-affect-zomato-and-swiggy-after-new-gst-reforms-2025-09-05-12-47-56.jpg)
Zomato and Swiggy
New GST Reforms: GST दरों में बदलाव हुए हैं, जिसके बाद कई सारे सेक्टर्स के लिए कमाई का दरवाजा खुल गया है. टीवी-फ्रिज से लेकर छोटी कारें तक सस्ती होने वाली हैं. हालांकि, आप अगर खाने के शौकीन हैं और ऑनलाइन ये सब आप ऑर्डर करते हैं तो आपकी जेब पर थोड़ा असर पड़ सकता है.
New GST Reforms: आपकी जेब पर पड़ेगा ये असर
नए जीएसटी रिफॉर्म्स के बाद ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने पर आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा, आइये जानते हैं…
फूड डिलीवरी ऐप्स ने कुछ समय पहले ही अपनी प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाया था, जिससे लोगों की जेब पर असर डाला था. अब इन ऐप्स से सरकार जीएसटी वसूलेगी. मान लीजिए अगर कंपनियों ने इस बोझ को आम लोगों पर डाला तो खाना महंगा पड़ जाएगा. जीएसटी काउंसिल की ओर से लोकल ई-कॉमर्स डिलीवरी सर्विसेज को सीजीएसटी एक्ट की धारा 9(5) के अंडर लाया गया है. ये धारा सेवाओं की आपूर्चि पर टैक्स लगाने से जुड़ी है. ईसीओ इस आउटपुट टैक्स को पे करेंगी. यानी अब डिलीवरी फीस पर 18 प्रतिशत का जीएसटी लगेगा.
जीएसटी सुधारों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- New GST Reforms: नए जीएसटी रिफॉर्म्स का टैरिफ से कोई लेना-देना नहीं, वित्त मंत्री ने साफ की स्थिति
New GST Reforms: पहले क्या था नियम?
अब तक फूड डिलीवरी एप्स को डिलीवरी फीस पर जीएसटी नहीं देना होता था. ये डिलीवरी पार्टनर को पास थ्रू करना माना जाता था. आसान भाषा में बताएं तो कंपनी इस फीस को अपनी कमाई नहीं बताती थी लेकिन अब कंपनी इसे अपनी कमाई का हिस्सा मानें या फिर नहीं, उसे इस पर 18 प्रतिशत टैक्स देना ही होगा.
जीएसटी सुधारों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- किन सामानों पर कितना टैक्स हुआ कम और कौनसी चीजें होंगी महंगी, जानें GST रिफॉर्म्स का गणित
New GST Reforms: आपकी जेब पर कितना बोझ पड़ेगा
एक शीर्ष इन्वेस्टमेंट फर्म के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में जोमैटो में कस्टमर डिलीवरी चार्ज ₹11-12 था, जो अब हर ऑर्डर पर 2 रुपये तक बढ़ सकता है. वहीं स्विगी का डिलीवरी चार्ज करीब 14.5 रुपये प्रति ऑर्डर है. अब इसमें 2.6 रुपये प्रति ऑर्डर का इजाफा हो सकता है.
जीएसटी सुधारों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने जीएसटी को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब 5% और 18% के होंगे स्लैब, नवरात्रि से लागू होंगे बदलाव
.