/newsnation/media/media_files/2025/09/05/piyush-goyal-press-confrence-on-new-gst-reforms-2025-09-05-15-07-50.png)
Piyush Goyal (NN)
जीएसटी काउंसिल की बैठक में हाल ही में एक बड़ा फैसला हुआ है. सरकार ने पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत वाले टैक्स स्लैब को ही बरकरार रखा गया है. सरकार के इस फैसले से रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजें सस्ती होने वाली हैं, जिससे लोगों को राहत मिलेगी.
विपक्ष गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की
मामले में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान, उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों सहित सभी राज्य जीएसटी स्लैब तय करने और सुधार लागू करने के लिए एकसाथ आए. साल 2017 से 2024-25 तक जब भी संभव हुआ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय-समय पर दरों में कमी की. विपक्ष ने बेतुके आरोप लगाए. उन्होंने झूठे आरोप लगाए. लोगों के बीच, उन्होंने गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की. हालांकि, 2014 से पहले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कागजी कार्रवाई और करों का बोझ 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से लगातार कम हो रहा है. ये टैक्स सुधार समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करेंगे.
#WATCH | Delhi | On #GSTReforms, Union Minister of Commerce and Industry, Piyush Goyal says, "Every state, including those ruled by opposition parties, came together to decide on GST slabs and implement the reform...From 2017 to 2024-25, whenever possible, the Prime Minister has… pic.twitter.com/NUMBN5V4Mq
— ANI (@ANI) September 5, 2025
वाजपेयी ने की थी कल्पना
गोयल ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ही एक जमाने में एकीकृत कर प्रणाली की कल्पना की थी. लेकिन यूपीए सरकार आई तो बिना कार्रवाई के ही वे वादे करते रहेंगे. राज्य सरकार को उन पर कोई भरोसा नहीं है.
#WATCH | Delhi | On #GSTReforms, Union Minister of Commerce and Industry, Piyush Goyal says, "It was Atal Bihari Vajpayee ji who had once envisioned a unified tax system...But when the UPA government came, they kept making promises without action. The state governments had no… pic.twitter.com/Mb0cOy62N9
— ANI (@ANI) September 5, 2025
जीएसटी सुधारों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- New GST Reforms: जीएसटी में हुए बदलाव के बाद जोमैटो-स्विगी से खाना मंगवाना आपको सस्ता पड़ेगा या महंगा? आइये जानते हैं…
जीएसटी सुधारों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- New GST Reforms: नए जीएसटी रिफॉर्म्स का टैरिफ से कोई लेना-देना नहीं, वित्त मंत्री ने साफ की स्थिति