एक तरफ चीन और दूसरी तरफ पाकिस्तान, भारत दोनों ही मोर्चों पर संघर्ष कर रहा है. भारत ने अभी पाकिस्तान को आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया ही था कि अब चीन ने नया खेल रच दिया है. चीन ने इस बार ऐसा कदम उठाया है, जो आने वाले समय में भारत के हितों को प्रभावित कर सकती है. दरअसल, बुधवार को बीजिंग में चीन ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ बड़ी बैठक की है. इस क्रम में चीन के विदेश मंत्री वांग यी, पाकिस्तान के विदेश मंत्री ईशाक डार और अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मौलाना आमिर खान मुत्तकी के बीच एक बैठक हुई.
यह खबर भी पढ़ें- Coronavirus : कितना खतरनाक है Corona का नया वेरिएंट? जानें लक्षण और बचाव
तीनों देशों के बीच हुई बैठक
तीनों देशों के बीच हुई बैठक में यह फैसला हुआ कि चीन अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना बोर्डर रोड इनिसिएटिव (बीआरआई) का विस्तार अफगानिस्तान तक करेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीआरआई के तहत चीन औद्योगिक शहरों को जोड़ने वाला एक सड़क मार्ग तैयार कर रहा है, जो पाक अधिकृत कश्मीर से होते हुए ग्वादर पोर्ट (बलूचिस्तान, पाकिस्तान) तक जाता है. चीन अब इस पोर्ट से अफगानिस्तान को भी जोड़ने की बात कर रहा है. पाक विदेश मंत्रालय की तरफ जारी प्रेस नोट में बताया गया कि तीनों विदेश मंत्रियों (चीन,पाक और अफगानिस्तान) ने क्षेत्रीय सुरक्षा और आर्थिक कनेक्टिविटी के लिए त्रिपक्षीय सहयोग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई है.
यह खबर भी पढ़ें- Pakistan Water Crisis : पाकिस्तान में पानी के लिए मचा घमासान, प्रदर्शनकारियों ने सिंध में गृह मंत्री का घर जलाया
पाक विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
पाक विदेश मंत्रालय ने बताया कि तीनों देशों की तरफ से उठाए गए इस कदम का उदेश्य कूटनीतिक संपर्क स्थापित करना, आपसी संवाद बढ़ाना और आपसी कारोबार बढ़ाने जैसे कई मुद्दे शामिल हैं. प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा कि इस बीच बीआरआइ के तहत सीपीईसी को अफगानिस्तान तक ले जाने पर सहमति बनी है. इसके अलावा आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई और क्षेत्रीय स्थिरता भी बड़ा मुद्दा रही. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान और तालिबान के रिश्तों में तल्खी देखने को मिल रही थी, इसके विपरीत भारत और तालिबान के संबंधों में गर्माहट आई है. चीन इसको अपने लिए एक चुनौती के तौर पर दैखता है. यही वजह है कि चीन ने बीजिंग में बैठक कर दोनों देशों (पाकिस्तान-अफगानिस्तान) को करीब लाने का काम किया है.