Coronavirus : कितना खतरनाक है Corona का नया वेरिएंट? जानें लक्षण और बचाव

Coronavirus : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपना सिर उठाने लगा है, भारत के कई देशों में कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को चिंता होना जायज है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Coronavirus : कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया को डराने लगा है. हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड और चीन में कोविड-19 के मामलों में तेजी से उछाल आया है. इन देशों में अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना का नाम सुनते ही हर किसी के ज़हन में फिर से 2020-221 की वह खौफनाक यादें ताजा हो उठती हैं, जिनको सोचने मात्र से ही रूह कांप जाए. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि क्या है कोरोना का नया वेरिएंट JN1 वेरिएंट और कितना खतरनाक है. एक बार फिर से केरल तमिलनाडु, महाराष्ट्र में कोरोना मरीज तेजी से बढ़ने लगे हैं.

Advertisment

कितना खतरना है कोरोना का नया वेरिएंट

मुंबई के एक अस्पताल में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 ओमिक्रोन के वंश का हिस्सा है. इस वेरिएंट की सबसे पहली पहचान अगस्त 2023 में हुई थी. इसमें लगभग 30 म्यूटेशन हैं, जो इसे इम्यून सिस्टम से बचने में मदद करते हैं और संक्रमण को फैलाने की क्षमता बढ़ाते हैं. यही वजह है कि यह वेरिएंट दुनिया के कई देशों में चिंता का कारण बन चुका है. फिलहाल ऐसा कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है, जिससे यह कहा जा सके कि JN.1 वेरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक है. लेकिन जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है उन्हें इससे खतरा ज्यादा हो सकता है. विशेषज्ञों का ऐसा कहना है कि सावधानी बरतना जरूरी है.

coronavirus new strain symptoms Coronavirus news india coronavirus news coronavirus new strain Coronavirus New Guidelines Coronavirus New Cases Coronavirus New Case coronavirus
      
Advertisment