Pakistan Water Crisis : पाकिस्तान में पानी के लिए मचा घमासान, प्रदर्शनकारियों ने सिंध में गृह मंत्री का घर जलाया

Pakistan Water Crisis : पाकिस्तानी न्यूज पेपर डॉन के अनुसार नौशहरो फिरोज जिले के मोरो तालुका में विरोध प्रदर्शन उग्र होने के चलते पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर संघर्ष हुआ और भयंकर झड़प हुई.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Pakistan News in Hindi

Pakistan News in Hindi Photograph: (News Nation)

Pakistan Water Crisis : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए भारत के कदमों का असर अब दिखाई देने लगा है. इस क्रम में भारत ने पाकिस्तान के साथ जो सिंधु जल समझौता रद्द किया था, उसकी वजह से पड़ोसी मुल्क में पानी के लिए हाहाकार मचने लगा है. पाकिस्ताान में सिंधु नदी के पानी के लिए आंदोलन जारी है. वहीं सिंध प्रांत में सिंधु नदी पर विवादास्पद नहरों के निर्माण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और ज्यादा उग्र हो चला है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Coronavirus: भारत के इन राज्यों में घुसा कोराना वायरस, 2 की मौत और खौफ में लोग, क्या फिर लगेगा लॉकडाउन

प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री का घर जलाया

पाकिस्तानी न्यूज पेपर डॉन के अनुसार नौशहरो फिरोज जिले के मोरो तालुका में विरोध प्रदर्शन उग्र होने के चलते पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर संघर्ष हुआ और भयंकर झड़प हुई. यह घटना तब घटी जब प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और गोलियां चलानी पड़ी. इस दौरान एक की मौत और डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस घटना के बाद प्रदर्शनकारियों ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया और दो ट्रेलरों को आग के हवाले कर दिया. यही नहीं, प्रदर्शनकारी सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लांजार के घर में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की. हथियारबंद प्रदर्शनकारियों ने घर में आग लगा दी और कई वाहन भी फूंक दिए. 

यह खबर भी पढ़ें-  खुल गया राज! ज्योति मल्होत्रा को ISI कैसे भेजता था पैसे ? सामने आया PAK जासूस का सच

यातायात बाधित

इस कारण मोरो की तरफ जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक बाधित रहा. पुलिस की तरफ से बताया गया कि बेनजीराबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक परवेज चंदियो और नौशहरो फिरोज के एसएसपी संघार मलिक ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह हालात पर काबू पाने का प्रयास किया. 

pakistan news in hindi India vs Pakistan news india pakistan news in hindi India Pakistan News Pakistan News pakistan water crisis
      
Advertisment