CBSE Board Exams 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. बोर्ड के एग्जाम को देखते हुई दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बड़ा फैसला लिया है. DMRC ने बोर्ड एग्जाम देने जा रहे छात्र-छात्राओं को विशेष सुविधा देने की बात कही है. DMRC की घोषणा के अनुसार एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए सुचारू और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित की जाएगी. डीएमआरसी ने बताया कि मेट्रो स्टेशन पर एडमिट कार्ड दिखाने पर छात्र-छात्राओं को चेकिंग के दौरान और टिकट ऑफिस मशीन व कस्टमर केयर यानी सीसी केंद्रों पर टिकट लेते समय वरीयता दी जाएगी.
यह खबर भी पढ़ें- क्या PF की ब्याज दर में हो सकती है बढ़ोतरी? EPFO की बोर्ड बैठक पर टिकी कर्मचारियों की नजरें
एडमिट कार्ड दिखाने पर मिलेगी यह सुविधा
DMRC की तरफ से बताया गया कि 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक चलने वाली 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. DMRC ने एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सुचारू और परेशानी मुक्त यात्रा कराया जाना सुनिश्चित किया है और इसके लिए आवश्यक उपाय किए हैं. DMRC की ओर से बताया गया कि मेट्रो स्टेशनों पर एडमिट कार्ड दिखाने पर छात्र-छात्राओं को सुरक्षा जांच के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी. इसके साथ ही टिकट ऑफिस मशीन यानी टीओएम और कस्टमर केयर यानी सीसी पर टिकट लेते समय अगर कोई एडमिट कार्ड दिखाता है तो उनको भी प्राथमिकता दी जाएगी.
यह खबर भी पढ़ें- SIP Calculator : 18 साल में करोड़पति बनने के लिए हर महीने कितना करना होगा निवेश, ये रही कैलकुलेशन
डीएमआरसी का स्टाफ स्कूलों का दौरा भी करेगा
यही नहीं, डीएमआरसी का स्टाफ स्कूलों का दौरा भी करेगा. डीएमआरसी का स्टाफ स्कूलों के प्रमुखों को नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी भी देगा. इसके साथ ही डीएमआरसी ने स्कूलों से नजदीकी मेट्रो स्टेशन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी से जुड़े पोस्टर लगाने का भी अनुरोध किया है. मेट्रो स्टेशन पर भी समय-समय पर इस संबंध में अनाउंसमेंट किए जाएंगे. इसके अलावा डीएमआरसी की वेबसाइट पर एग्जाम सेंटर्स के पास वाले मेट्रो स्टेशनों की पूरी सूची अपलोड कर दी गई है. डीएमआरसी ने छात्रों से अनुरोध किया है कि वो यात्रा की योजना पहले से ही बनाकर आएं.