कलकत्ता हाईकोर्ट ने हावड़ा में तय रूट पर रामनवमी रैली निकालने की दी इजाजत, लगाई ये शर्तें

कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता सरकार को तगड़ा झटका दिया है हिंदू संगठन अंजनी पुत्र सेना को हावड़ा में प्रस्तावित रूट पर रामनवमी की रैली निकालने की इजाजत दे दी. कोर्ट ने छह अप्रैल को रामनवमी की रैली निकालने की अनुमति दे दी है. अदालत ने अपनी शर्तों में कहा कि रैली में किसी शख्स के पास हथियार नहीं होना चाहिए. 

कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता सरकार को तगड़ा झटका दिया है हिंदू संगठन अंजनी पुत्र सेना को हावड़ा में प्रस्तावित रूट पर रामनवमी की रैली निकालने की इजाजत दे दी. कोर्ट ने छह अप्रैल को रामनवमी की रैली निकालने की अनुमति दे दी है. अदालत ने अपनी शर्तों में कहा कि रैली में किसी शख्स के पास हथियार नहीं होना चाहिए. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
ram navami

ram navami (social media)

ममता सरकार को कलकत्ता हाई कोर्ट से झटका लगा है. शुक्रवार को अदालत ने हिंदू संगठन अंजनी पुत्र सेना को हावड़ा में प्रस्तावित रूट पर रामनवमी की रैली निकालने की अनुमति दे दी है. अदालत ने छह अप्रैल को रामनवमी की रैली निकालने की इजाजत दी है. 

कोर्ट ने इन शर्तों के साथ दी अनुमति 

Advertisment

रैली शांतिपूर्ण तरह से निकले, इसके लिए अदालत ने हिंदू संगठन पर कुछ शर्तें भी लगाई हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह रैली नरसिंह मंदिर से आरंभ होगी और जीटी रोड से होते हुए हावड़ा मैदान में खत्म होगी. अदालत ने अपनी शर्तों में कहा कि रैली में किसी शख्स के पास हथियार नहीं होना चाहिए. झंडे और प्लास्टिक का गदा लेकर लोग जा सकेंगे. रैली के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियां होंगी. 

अदालत ने शर्तें लगाई हैं

रैली की टाइमिंग पर भी अदालत ने शर्तें लगाई हैं. अदालत ने कहा कि रैली सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच निकालनी होगी. इस रैली में 500 लोग शामिल होंगे. यह रैली हावड़ा में रामनवमी के अवसर पर निकाली जाएगी. 

प्रस्तावित रास्ते पर यात्रा निकलने की इजाजत नहीं थी 

आपको बता दें कि रामनवमी के मौके पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से रैली को निकाला जाएगा. दोनों ही रैलियों के अलग-अगल रूट हैं. विश्व हिंदू परिषद की रैली बीई कॉलेज गेट-1 से आरंभ होगी. यह मल्लिक गेट के रास्ते रामकृष्णपुर घाट पहुंचकर खत्म हो जाएगी. आयोजकों ने इस रैली के लिए बंगाल पुलिस से इजाजत मांगी थी. हावड़ा पुलिस ने प्रस्तावित रास्ते पर यात्रा निकलने की इजाजत नहीं दी थी.

ये भी पढ़ें: BIMSTEK: पीएम मोदी के नेतृत्व से बिम्सटेक को मिली गति, पड़ोसी प्रथम नीति से सदस्य देशों को मिल रहा लाभ

ये भी पढ़ें: SC: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, याचिका में सरकार पर लगाए ये आरोप

mamta banarjee mamta banarjee news mamta banarjee latest news CM Mamta banarjee
Advertisment