/newsnation/media/media_files/2025/07/04/breaking-news-4-july-2025-07-04-08-51-05.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं मौसम की. देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से बारिश ना होने की वजह से एक बार फिर से उमसभरी गर्मी पड़ने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
उधर, अमेरिकी संसद में राष्ट्रपति ट्रंप का अहम और महत्वाकांक्षी विधेयक 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास हो गया है. शुक्रवार शाम को राष्ट्रपति इस बिल पर साइन कर सकते हैं. इसके बाद ये विधेयक कानून बन जाएगा.
वहीं रूस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता दे दी है. रूस ने तालिबान के नए राजदूत का परिचय पत्र स्वीकार कर लिया है. इसी के साथ रूस दुनिया का पहला देश बन गया है जिससे तालिबान सरकार को स्वीकार किया है.
आज की प्रमुख खबरें
1. पीएम मोदी शुक्रवार को कैरेबियन देश त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद को संबोधित करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी अर्जेंटीना के लिए रवाना होंगे.
2. उधर शुक्रवार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक की शुरुआत होती. ये बैठक 6 जुलाई तक चलेगी. इसका आयोजन दिल्ली स्थित केशव कुंज में होगा.
3. वहीं सुप्रीम कोर्ट 4 जुलाई को मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं देने के मामले में अहम सुनवाई करेगा.
4. उधर कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट-यूजी (CUET UG 2025) का रिजल्ट 4 जुलाई को जारी होगा.
5. वहीं बागेश्वर धाम में शुक्रवार को होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. बाबा बागेश्वर अपना जन्मोत्सव नहीं मनाएंगे. दरअसल, मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम में हुए हादसे के बाद ये फैसला लिया गया है.
6. उधर कैप्टन शुभांशु शुक्ला शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के छात्रों से बातचीत करेंगे.
7. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आज तीसरा दिन है ये मैच दोपहर 3.30 बजे बर्मिंघम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: US: राष्ट्रपति ट्रंप की बड़ी जीत, 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर अमेरिकी संसद ने लगाई मुहर
ये भी पढ़ें: रूस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को दी मान्यता, नए राजदूत का स्वीकार किया परिचय पत्र
-
Jul 04, 2025 14:14 IST
महाराष्ट्र में जनवरी से अप्रैल 2025 तक 22 बाघ और 40 तेंदुओं की हुई मौत
Maharashtra News: महाराष्ट्र के वन मंत्री गणेश नाइक ने राज्य विधानसभा को जानकारी दी है कि जनवरी से अप्रैल 2025 तक विभिन्न कारणों से 22 बाघों और 40 तेंदुओं की जान की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि बाघों और तेंदुओं के अलावा, इस अवधि के दौरान सड़क/ट्रेन दुर्घटनाओं, बिजली के झटके, अन्य जानवरों के हमले और अज्ञात कारणों से 61 अन्य वन जानवरों की भी जान गई है. वहीं 2022-2024 तक की दो साल की अवधि में कुल 107 बाघों की मौत हुई है.
Maharashtra Forest Minister Ganesh Naik has informed the State Assembly that 22 tigers and 40 leopards have lost their lives due to various reasons from January to April 2025. Apart from Tigers and Leopards, 61 other forest animals have also died during the same period due to…
— ANI (@ANI) July 4, 2025 -
Jul 04, 2025 14:10 IST
देश के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर, गृह मंत्री ने की मुख्यमंत्रियों से बात
Heavy Rain: देश के कई राज्यों में इनदिनों भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यही नहीं कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने बताया कि, "देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश को देखते हुए गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से बात की. जरूरतमंद लोगों के लिए राज्यों में पर्याप्त संख्या में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं और आवश्यकता पड़ने पर और भी बल भेजा जा सकता है. उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया."
Union Home Minister Amit Shah tweets, "In the wake of heavy rainfall in different parts of the nation, spoke with the chief ministers of Gujarat, Himachal Pradesh, Rajasthan, Uttarakhand, and Chhattisgarh. Adequate numbers of NDRF teams have been deployed in the states for the… pic.twitter.com/tbMLaKZeY6
— ANI (@ANI) July 4, 2025 -
Jul 04, 2025 14:06 IST
बाबा बर्फानी के दर्शन कर लौटा श्रद्धालुओं का पहला जत्था
Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा जारी है. श्रद्धालुओं का पहला जत्था पवित्र अमरनाथ गिफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर उधमपुर वापस लौट आया है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.
#WATCH | Udhampur, J&K | Security tightened as the first batch of Shri Amarnath Yatra pilgrims return after visiting the Holy cave of Shri Amarnath. pic.twitter.com/M77Hgtx1ck
— ANI (@ANI) July 4, 2025 -
Jul 04, 2025 13:05 IST
एससी ने खारिज की NEET-UG परीक्षा 2025 के परिणामों को चुनौती देने वाली यात्रा
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें प्रश्नपत्र में त्रुटि के कारण NEET-UG परीक्षा 2025 के परिणामों को चुनौती दी गई थी. शीर्ष अदालत ने इस दलील को स्वीकार किया कि उक्त प्रश्न में कई सही विकल्प हो सकते हैं, लेकिन उसका मानना है कि अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा में हस्तक्षेप करने से कई छात्र प्रभावित होंगे.
The Supreme Court today dismissed a plea that had challenged the NEET-UG examination 2025 results over an error in the question paper.
— ANI (@ANI) July 4, 2025
The Court acknowledged the submission that there may be multiple correct options in the said question, but was of the view that to interfere in… -
Jul 04, 2025 13:03 IST
तिरुवनंतपुरम केरल की स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
Kerala News: उधर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. दरअसल, ये विरोध मार्च गुरुवार को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज की इमारत ढहने की घटना के विरोध में निकाला. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और कई घायल हो गए थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार का इस्तेमाल किया.
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala | Police use water cannon to disperse the BJP workers taking out a protest march against the Kerala Health Minister Veena George over the Kottayam Medical College building collapse yesterday, which resulted in the death of one person and left… pic.twitter.com/fg9QQYpT8H
— ANI (@ANI) July 4, 2025 -
Jul 04, 2025 12:58 IST
यूपी में 9 जुलाई को चलेगा एक पेड़ मां के नाम अभियान
UP News: यूपी की योगी सरकार एक पेड़ मां के नाम अभियान को तेजी से आगे बढ़ा रही है. इसी कड़ी में 9 जून को राज्य में अभियान चलाया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि "मुझे याद है कि 2017 में जब हमने वृक्षारोपण अभियान चलाया था, तो मुझे 5 करोड़ पौधे भी नहीं मिल पाए थे. अब हम 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें हम 9 जुलाई को शामिल होंगे, तो हमें रोपण के लिए 50 करोड़ पौधे मिले हैं. यह वही राज्य है जहां हम तब केवल 5 करोड़ पौधे ही जुटा पाए थे और आज हमें 50 करोड़ से अधिक पौधे मिल रहे हैं."
#WATCH | Lucknow: UP Chief Minister Yogi Adityanath says, "I remember that in 2017, when we organised the plantation campaign, I was unable to get even 5 crore saplings. Now, this time, when we are initiating a large plantation drive under the aegis of the 'Ek Ped Maa Ke Naam'… pic.twitter.com/VnnecPBtXc
— ANI (@ANI) July 4, 2025 -
Jul 04, 2025 12:53 IST
प्रयागराज में बढ़ा गंगा और यमुना का जलस्तर
Prayagraj News: भारी बारिश के चलते कई राज्यों में नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों पर उफान पर पहुंच गई हैं. जिसके चलते अधिकारी आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए तैयारियां कर रहे हैं. प्रयागराज के जिलाधिकारी रवींद्र मंदार ने बताया कि, “एक विस्तृत समीक्षा की गई है. 88 बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं और 47 गांवों को संवेदनशील के रूप में पहचाना गया है. उन्होंने बताया कि परंपरागत रूप से, हमने अपनी टीमों को उन जगहों पर तैनात किया है जहां बाढ़ वाले क्षेत्र हैं. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात कर दिया गया है.
-
Jul 04, 2025 12:49 IST
रोकी गई केदारनाथ यात्रा, भारी बारिश और लैंडस्लाइड से बंद हुआ पैदल मार्ग
Kedarnath Yatra: उत्तराखंड में भी इनदिनों भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते पहाड़ों पर भूस्खलन शुरू हो गया है. इस बीच खबर आई है कि केदारनाथ धाम यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. रुद्रप्रयाग पुलिस के मुताबिक, गौरीकुंड से एक किलोमीटर आगे छोड़ी गधेरे में पैदल मार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ है. जिसके चलते ये मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है, इसके बाद केदारनाथ धाम यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.
-
Jul 04, 2025 11:19 IST
एसवाईएल विवाद पर पंजाब-हरियाणा के सीएम करेंगे बात, 9 जुलाई को करेंगे बैठक
Punjab News: पंजाब और हरियाणा सतलुज यमुना लिंक कैनाल विवाद को लेकर अब 9 जुलाई को बैठक होने वाली है. जिसमें इस मामलों को सुलझाने पर बातचीत की जाएगी. इस बैठक में पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच बातचीत होगी. केंद्रीय जल मंत्री ने बीते दिनों पत्र लिखकर दोनों से विवाद सुलझाने की अपील की है. इसके लिए जल मंत्री ने दोनों नेताओं को टेबल पर आने को कहा है.
-
Jul 04, 2025 09:04 IST
पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री को दिए ये खास तोहफे
PM Modi in Trinidad and Tobago: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर हैं. गुरुवार को वे त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे. यहां भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में पीएम कमला प्रसाद को दो खास तोहफे भी दिए. दरअसल, पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री कमला को महाकुंभ के मौके पर जुटाया गया संगम और सरयू नदी का पवित्र जल और राम मंदिर की प्रतिकृति तोहफे में दी.