/newsnation/media/media_files/2025/08/04/breaking-news-4-august-2025-08-04-08-18-24.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. देश के ज्यादातर राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते दोनों राज्यों में लगातार भूस्खलन हो रहा है. साथ ही बाढ़ भी आ गई है.
वहीं दिल्ली में भी भारी बारिश के चलते यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब ये खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के भी कुछ इलाकों में जमकर बारिश होने की आशंका है.
आज की प्रमुख खबरें
1. दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार (4 अगस्त) से शुरू होगा. विधानसभा का ये सत्र 8 अगस्त यानी शुक्रवार तक चलेगा.
2. उधर, दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को कार्ति चिदंबरम की सीबीआई की FIR रद्द करने वाली याचिका पर सुनवाई होगी.
3. वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे की गिरफ्तारी और जांच के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी.
4. फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत आएंगे. इस दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे.
5. उधर, गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने रविवार रात लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया.
6. उधर यूपी की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश के चलते 12वीं तक के सभी स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
7. सावन का आज आखिरी सोमवार है. ऐसे में देशभर के मंदिरों और शिवालयों में सुबह से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.
8. वहीं भारत और इंग्लैड के बीच ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच का सोमवार को आखिरी दिन है. ये मैच शाम 3.30 बजे से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: 'कुछ लोग सत्ता साझा करने के लिए सहमत नहीं', डीके शिवकुमार ने कर्नाटक में फिर दिए मतभेद के संकेत
ये भी पढ़ें: Weather News: UP-MP के कई जिलों में भारी बारिश, दिल्ली-एनसीआर वालों को मिल सकती है उमस से राहत
-
Aug 04, 2025 13:01 IST
हेमंत सोरेन से मिलने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचीं मीसा भारती
Shibu Soren Passes Away: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन से पूरे झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई. पूर्व सीएम के निधन की खबर मिलते ही आरजेडी सांसद मीसा भारती भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने झामुमो के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर दुख जताया और अपनी शोक संवेदन दी.
#WATCH | Delhi: RJD MP Misa Bharti arrives at Sir Gangaram Hospital to meet Jharkhand CM Hemant Soren, after the demise of his father, JMM founding patron and former CM Shibu Soren.
— ANI (@ANI) August 4, 2025
Former Jharkhand CM Shibu Soren passed away this morning at the age of 81, in Delhi. pic.twitter.com/Nd905NKRSS -
Aug 04, 2025 11:50 IST
पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा
Shibu Soren Passes Away: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे. पूर्व सीएम के निधन पर झारखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है.
Jharkhand government announces a three-day state mourning after the demise of JMM founding patron and former CM Shibu Soren. pic.twitter.com/7Q1hMv0LLI
— ANI (@ANI) August 4, 2025 -
Aug 04, 2025 10:17 IST
प्रयागराज और अयोध्या में रिहायशी इलाकों में घुसा पानी
UP Flood: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा और यमुना भी उफान पर हैं. इस बीच राज्य के कई शहरों में नदी नालों का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है. प्रयागराज और अयोध्या के कई रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया है. जिसके चलते लोग पहलान करने को मजबूर हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh | Residents wade through floodwaters in the Jalwanpura area of Ayodhya as the Saryu river overflows following heavy rains in the district. pic.twitter.com/fW3MrxOmOr
— ANI (@ANI) August 4, 2025 -
Aug 04, 2025 10:12 IST
यूपी के कानपुर में झमाझम बारिश
Kanpur Rain: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस बीच कानपुर में झमाझम बारिश की खबर है. कानपुर के अधिकांश इलाकों में सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है.
#WATCH | Heavy rain lashes parts of Uttar Pradesh. Visuals from Kanpur. pic.twitter.com/xqtfQvMlY6
— ANI (@ANI) August 4, 2025 -
Aug 04, 2025 10:07 IST
पुंछ पहुंचा 3000 श्रद्धालुओं का 77वां जत्था
Jammu Kashmir: उधर सोमवार को देशभर के अलग अलग हिस्सों से 3000 श्रद्धालुओं का 77वां जत्था जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचा. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. यात्रा के आधार शिविर स्थल पर स्थानीय लोगों और यात्रा आयोजकों ने उनका स्वागत किया.
#WATCH | J&K: 77th batch of more than 3000 devotees from different parts of India arrives in Poonch. They were welcomed by the locals and Yatra organisers at the base camp ground of the Yatra. pic.twitter.com/jhbg8GHzbk
— ANI (@ANI) August 4, 2025 -
Aug 04, 2025 10:03 IST
प्रयागराज में खतरे के निशान के ऊपर बह रही गंगा
Prayagraj News: देशभर में इनदिनों हो रही भारी बारिश के चलते हर राज्य में नदी और नाले उफान पर हैं. इस बीच प्रयागराज में भी गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. प्रयागराज में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर निकल गया है. जिसके चलते बाढ़ आ गई है और रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Floodwater enters residential areas as the river flows above the danger mark in Prayagraj. pic.twitter.com/94TqNIu4Ee
— ANI (@ANI) August 4, 2025 -
Aug 04, 2025 10:00 IST
उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद उफान पर आसन नदी
Uttrakhand News: देश के कई राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. उत्तराखंड में भी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते राज्य की नदी और नाले उफान पर हैं. वहीं देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास आसन नदी भारी बारिश के बाद तेज़ बहाव के साथ बह रही है.
#WATCH | Uttarakhand: Asan river near Dehradun's Tapkeshwar Mahadev Temple flows with a strong current following heavy rainfall pic.twitter.com/buQbXx69gr
— ANI (@ANI) August 4, 2025 -
Aug 04, 2025 09:52 IST
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में ली अंतिम सांस
Shibu Soren Passes Away: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार (4 अगस्त, 2025) सुबह दिल्ली में निधन हो गया. वह 81 साल थे. पिछले दिनों उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेएमएम नेता को जून के आखिरी हफ्ते में किडनी संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका लंबे समय से अस्पताल में नियमित इलाज चल रहा था. वह पिछले 38 सालों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता थे. उन्हें पार्टी के संस्थापक संरक्षक के रूप में मान्यता प्राप्त थी.
Shibu Soren was declared dead at 8:56 am today. He died after a prolonged illness. He was suffering from a kidney ailment, and had suffered a stroke, a month and a half back. He was on the life support system for the last one month: Sir Ganga Ram Hospital, Delhi
— ANI (@ANI) August 4, 2025 -
Aug 04, 2025 09:47 IST
काशी विश्वनाथ मंदिर में की गई मंगल आरती
Sawan Last Somwar: आज सावन का चौथा और आखिरी सोमवार है. ऐसे में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में देखने को मिल रही है. इस दौरान वाराणसी से काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगल आरती की गई.
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh | Mangla Aarti being performed at Shri Kashi Vishwanath Temple on the fourth and last Monday of Saavan month.
— ANI (@ANI) August 3, 2025
(Video Source: Shri Kashi Vishwanath Temple) pic.twitter.com/LqCKq40n6a -
Aug 04, 2025 09:45 IST
फूलों से सजाया गया काशी विश्वनाथ मंदिर
Sawan Last Somwar: सावन के आखिरी सोमवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है. यहां भी सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं.
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh | Shri Kashi Vishwanath Temple decorated with flowers on the occasion of the fourth and last Monday of Saavan month.
— ANI (@ANI) August 3, 2025
(Video Source: Shri Kashi Vishwanath Temple) pic.twitter.com/IG5PfaM88u -
Aug 04, 2025 09:43 IST
सावन का आखिरी सोमवार आज, देशभर के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
Sawan Last Somwar: आज सावन का आखिरी सोमवार है. ऐसे में देशभर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. इस बीच झारखंड के देवघर में सावन माह के अंतिम सोमवार को श्री बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
#WATCH | Deoghar, Jharkhand | A large number of devotees visit Shree Baba Baidyanath Jyotirlinga Temple on the last Monday of the 'Saavan' month. pic.twitter.com/BwdgwoLEpi
— ANI (@ANI) August 3, 2025