Breaking News: पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा

Breaking News: देश के ज्यादातर राज्यों में इनदिनों मानसून जमकर बरस रहा है. वहीं पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन और बाढ़ आ गई है. दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

Breaking News: देश के ज्यादातर राज्यों में इनदिनों मानसून जमकर बरस रहा है. वहीं पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन और बाढ़ आ गई है. दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News 4 August

Breaking News

Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. देश के ज्यादातर राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते दोनों राज्यों में लगातार भूस्खलन हो रहा है. साथ ही बाढ़ भी आ गई है.

Advertisment

वहीं दिल्ली में भी भारी बारिश के चलते यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब ये खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के भी कुछ इलाकों में जमकर बारिश होने की आशंका है.

आज की प्रमुख खबरें

1. दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार (4 अगस्त) से शुरू होगा. विधानसभा का ये सत्र 8 अगस्त यानी शुक्रवार तक चलेगा.

2. उधर, दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को कार्ति चिदंबरम की सीबीआई की FIR रद्द करने वाली याचिका पर सुनवाई होगी.

3. वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे की गिरफ्तारी और जांच के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी.

4. फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत आएंगे. इस दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे.

5. उधर, गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने रविवार रात लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया.

6. उधर यूपी की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश के चलते 12वीं तक के सभी स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

7. सावन का आज आखिरी सोमवार है. ऐसे में देशभर के मंदिरों और शिवालयों में सुबह से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.

8. वहीं भारत और इंग्लैड के बीच ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच का सोमवार को आखिरी दिन है. ये मैच शाम 3.30 बजे से शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: 'कुछ लोग सत्ता साझा करने के लिए सहमत नहीं', डीके शिवकुमार ने कर्नाटक में फिर दिए मतभेद के संकेत

ये भी पढ़ें: Weather News: UP-MP के कई जिलों में भारी बारिश, दिल्ली-एनसीआर वालों को मिल सकती है उमस से राहत

  • Aug 04, 2025 13:01 IST

    हेमंत सोरेन से मिलने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचीं मीसा भारती

    Shibu Soren Passes Away: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन से पूरे झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई. पूर्व सीएम के निधन की खबर मिलते ही आरजेडी सांसद मीसा भारती भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने झामुमो के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर दुख जताया और अपनी शोक संवेदन दी.

    
    



  • Aug 04, 2025 11:50 IST

    पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा

    Shibu Soren Passes Away: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे. पूर्व सीएम के निधन पर झारखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है.



  • Aug 04, 2025 10:17 IST

    प्रयागराज और अयोध्या में रिहायशी इलाकों में घुसा पानी

    UP Flood: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा और यमुना भी उफान पर हैं. इस बीच राज्य के कई शहरों में नदी नालों का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है. प्रयागराज और अयोध्या के कई रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया है. जिसके चलते लोग पहलान करने को मजबूर हैं.



  • Aug 04, 2025 10:12 IST

    यूपी के कानपुर में झमाझम बारिश

    Kanpur Rain: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस बीच कानपुर में झमाझम बारिश की खबर है. कानपुर के अधिकांश इलाकों में सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है.



  • Aug 04, 2025 10:07 IST

    पुंछ पहुंचा 3000 श्रद्धालुओं का 77वां जत्था

    Jammu Kashmir: उधर सोमवार को देशभर के अलग अलग हिस्सों से 3000 श्रद्धालुओं का 77वां जत्था जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचा. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. यात्रा के आधार शिविर स्थल पर स्थानीय लोगों और यात्रा आयोजकों ने उनका स्वागत किया.

    
    



  • Aug 04, 2025 10:03 IST

    प्रयागराज में खतरे के निशान के ऊपर बह रही गंगा

    Prayagraj News: देशभर में इनदिनों हो रही भारी बारिश के चलते हर राज्य में नदी और नाले उफान पर हैं. इस बीच प्रयागराज में भी गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. प्रयागराज में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर निकल गया है. जिसके चलते बाढ़ आ गई है और रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है.

    
    



  • Aug 04, 2025 10:00 IST

    उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद उफान पर आसन नदी

    Uttrakhand News: देश के कई राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. उत्तराखंड में भी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते राज्य की नदी और नाले उफान पर हैं. वहीं देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास आसन नदी भारी बारिश के बाद तेज़ बहाव के साथ बह रही है.



  • Aug 04, 2025 09:52 IST

    झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में ली अंतिम सांस

    Shibu Soren Passes Away: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार (4 अगस्त, 2025) सुबह दिल्ली में निधन हो गया. वह 81 साल थे. पिछले दिनों उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेएमएम नेता को जून के आखिरी हफ्ते में किडनी संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका लंबे समय से अस्पताल में नियमित इलाज चल रहा था. वह पिछले 38 सालों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता थे. उन्हें पार्टी के संस्थापक संरक्षक के रूप में मान्यता प्राप्त थी.

    
    



  • Aug 04, 2025 09:47 IST

    काशी विश्वनाथ मंदिर में की गई मंगल आरती

    Sawan Last Somwar:  आज सावन का चौथा और आखिरी सोमवार है. ऐसे में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में देखने को मिल रही है. इस दौरान वाराणसी से काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगल आरती की गई.



  • Aug 04, 2025 09:45 IST

    फूलों से सजाया गया काशी विश्वनाथ मंदिर

    Sawan Last Somwar: सावन के आखिरी सोमवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है. यहां भी सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं.

    
    



  • Aug 04, 2025 09:43 IST

    सावन का आखिरी सोमवार आज, देशभर के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

    Sawan Last Somwar: आज सावन का आखिरी सोमवार है. ऐसे में देशभर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. इस बीच झारखंड के देवघर में सावन माह के अंतिम सोमवार को श्री बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

    
    



Breaking news Weather Forecast Weather Update imd Breaking News Today today breaking news Latest breaking news
      
Advertisment