Weather News: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बरसात हो रही है. वहीं, दिल्ली एनसीआर में उमस ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में रविवार को बादल छाए रहे, जिससे तापमान कम रहा लेकिन लोग उमस से परेशान रहे.
हालांकि, मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि सोमवार को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की आशंका है कि पूरे सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बरसात होगी. पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और आनंद विहार में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.
Weather News: यूपी-बिहार के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के जिलों में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में नौ जुलाई तक बारिश होने की उम्मीद है. चित्रकूट, बांदा, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अलीगढ़, मेरठ और शामिल सहित कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं, बिहार में अगले पांच दिन तक सुहाना मौसम बना रहेगा. तेज हवाएं चलेंगी और लोगों को उमस से निजात मिलेगी. पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, भागलपुर, मधुबनी, पटना, नवादा, दरभंगा, गया, मधबनी और मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में मॉनसून को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
Weather News: राजस्थान-MP में भी होगी झमाझम बारिश
राजस्थान के कई जिलों में जबरदस्त बरसात हो रही है. अलवर, सवाई माधोपुर, कोटा, बारन, बूंदी, दौसा और करौली में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, मध्यप्रदेश के भिंड, मुरैना, अशोकनगर, शिवपुरी, रायसेन, विदिशा, सीहोर, होशांगाबाद, छतरपुर और सागर में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित उत्तर भारत के राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी है.
Weather News: कैसे रहेगा आज पहाड़ी राज्यों का हाल?
पहाड़ी राज्यों जैसे- हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई जिलों आज भी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Weather News: दक्षिण भारतीय राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
उत्तर भारत के साथ-साथ दक्षिण भारत के राज्यों में भी आज बरसात की संभावना है. कर्नाटक में अगले सात दिनों तक भारी बारिश होगी. केरल और लक्षद्वीप में भी अगले सात दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.