'कुछ लोग सत्ता साझा करने के लिए सहमत नहीं', डीके शिवकुमार ने कर्नाटक में फिर दिए मतभेद के संकेत

Karnataka Politics: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में चल रहा तनात अभी खत्म नहीं हुआ है. इस बात के संकेत एक बार फिर से राज्य के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दिए हैं. उन्होंने एक बयान देखकर राज्य में मतभेद के संकेत दिए हैं.

Karnataka Politics: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में चल रहा तनात अभी खत्म नहीं हुआ है. इस बात के संकेत एक बार फिर से राज्य के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दिए हैं. उन्होंने एक बयान देखकर राज्य में मतभेद के संकेत दिए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
DK Shivkumar and Siddaramaiah

डीके शिवकुमार ने फिर दिए मतभेद के संकेत Photograph: (ANI)

Karnataka Politics: कर्नाटक में कांग्रेस को सत्ता संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच सत्ता को लेकर जमकर अनबन हुई. हालांकि बाद में राज्य में सत्ता परिवर्तन को लेकर समझौता हो गया. लेकिन हाल ही में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कह दिया कि राज्य में सत्ता को साझा करने को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.

Advertisment

डीके शिवकुमार ने फिर बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन

इस बीच कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सत्ता साझा करने को लेकर दिए एक बयान से कांग्रेस की टेंशन फिर से बढ़ा दी. दरअसल. दिल्ली में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान डीके शिवकुमार ने सत्ता साझा करने को लेकर गांधी परिवार की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने इसपर कुछ टिप्पणियां भी कर दीं. जिसे इस बात का संकेत माना जा रहा है कि कांग्रेस में सत्ता की खींचतान अभी शांत नहीं हुई है.

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने "संवैधानिक चुनौतियां" नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजनीति में सत्ता के बंटवारे पर बात की. डीके शिवकुमार ने गांधी परिवार की तारीफ की और कांग्रेस के साथ अपने लंबे कार्यकाल और कर्नाटक में पार्टी को सत्ता में लाने की अपनी कोशिशों का भी बखान किया.

इस दौरान कर्नाटक के डिप्पी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि, 'भारत कांग्रेस की वजह से एकजुट रहा है और गांधी परिवार ने पार्टी को एकजुट रखा है.' इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2029 में केंद्र की सत्ता में वापसी सुनिश्चित करने के लिए एक टीम के रूप में योगदान देने का भी आग्रह किया. डीके शिवकुमार ने वकील समुदाय से आग्रह किया कि वे राहुल गांधी के सुझाव के अनुसार सभी निर्वाचन क्षेत्रों में कानूनी इकाई बनाकर सभी भारतीयों के मताधिकार की रक्षा में मदद करें.

सीएम सिद्धारमैया का नाम लिए बिना साधा निशाना

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि, "क्या इतने बड़े लोकतंत्र में किसी ने ऐसा त्याग किया है? क्या आज कोई छोटे से पद का भी त्याग करता है? पंचायत स्तर पर भी, कई लोग ऐसा नहीं करते. कुछ विधायक और मंत्री सत्ता साझा करते हैं, लेकिन हममें से कुछ लोग सत्ता साझा करने के लिए भी सहमत नहीं होते." डीके शिवकुमार ने ये टिप्पणी बिना किसी का नाम लिए की. लेकिन उनके इस बयान से उनके और सिद्धारमैया के बीच सत्ता-साझाकरण समझौते की ओर इशारा जरूर कर दिया.

ये भी पढ़ें: Weather News: UP-MP के कई जिलों में भारी बारिश, दिल्ली-एनसीआर वालों को मिल सकती है उमस से राहत

ये भी पढ़ें: यमन तट पर अफ्रीकी प्रवासियों से भरी नाव पलटी, 68 लोगों की मौत, 74 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Congress Party Karnataka Government Karnataka CM DK Shivkumar Karnataka government crisis Siddharamaih
      
Advertisment