/newsnation/media/media_files/2025/07/29/breaking-news-29-july-2025-07-29-08-35-07.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. देश के कई राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है जिसके लिए अलर्ट जारी किया है. उधर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश से तबाही मच गई है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं.
वहीं देश के दो इलाकों में मंगलवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि इस भूकंप से कही से भी किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई. पहले भूकंप बंगाल की खाड़ी में रात करीब 12.11 बजे आया. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 दर्ज की गई. जबकि दूसरा भूकंप अंडमान द्वीप समूह में आया. ये भूकंप रात करीब 1.41 बजे आया. जिसकी तीव्रता 6.5 मापी गई. बता दें कि हाल के दिनों में भारत ही नहीं बल्कि तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान और तिब्बत में भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
आज की प्रमुख खबरें
1. संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकसभा में अपना संबोधन देंगे.
2. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को पार्टी की ओर से राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करेंगे.
3. वहीं केरल की नर्स निमिषा प्रिया की यमन में फांसी की सजा को रद्द कर दिया गया है.
4. उधर दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मामले में सुनवाई होगी.
5. वहीं अमेरिका और चीन के बीच आज स्वीडन में ट्रेड को लेकर बातचीत होगी.
6. उधर हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से एक बार फिर से तबाही मच गई है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. मंडी में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: केरल की नर्स निमिषा प्रिया को अब नहीं लगेगी फांसी, यमन में रद्द की गई मौत की सजा, ऐसे मिला जीवनदान
ये भी पढ़ें: Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होगी झमाझम बारिश, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी
-
Jul 29, 2025 12:08 IST
दिल्ली के कनॉट प्लेस की पार्किंग में भरा पानी
Delhi Rain: दिल्ली में मंगलवार सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते शहर के कई इलाकों पानी भर गया. इस दौरान दिल्ली में भारी बारिश के बाद कनॉट प्लेस सर्कल के एक ब्लॉक में पार्किंग क्षेत्र में पानी भर गया.
#WATCH | Parking area waterlogged in a block of Connaught Place circle after Delhi receives heavy rain pic.twitter.com/Dq0LikATFE
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 11:47 IST
सीएम धामी ने किया केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवना का उद्घाटन
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को खटीमा पहुंचे. जहां उन्होंने पीएम श्री 'अखिल भारतीय शिक्षा समागम' कार्यक्रम के तहत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, खटीमा के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया.
#WATCH | Khatima | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami participates in the inauguration ceremony of the newly constructed building of PM Shri Kendriya Vidyalaya, Khatima under the PM Shri 'All India Education Samagam' program. pic.twitter.com/7MwVFuaZM9
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 11:44 IST
भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव, पानी फंसे वाहन
Delhi Waterlogging: राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. इस वजह से कई इलाकों में वाहन पानी में फंस गए हैं. दिल्ली के जखीरा अंडरपास में पानी भर जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
#WATCH | Delhi | Waterlogged Zakhira underpass causes inconvenience to commuters after the city received heavy rainfall today pic.twitter.com/YpuZ2jCt2E
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 10:02 IST
हिमाचल के मंडी में भारी बारिश के बाद आई बाढ़, मची तबाही
Himachal Flood: उधर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का दौर जारी है. इस बीच मंडी जिले में बाढ़ आ गई है. जिससे भारी तबाही मची है. बाढ़ में कई वाहन बह गए हैं और मकानों के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है, जिससे तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है. स्थानीय पुलिस के साथ एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं.
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh | Flood observed in various parts of Mandi following heavy rainfall in the city. The local police, NDRF, and Home Guards team deployed for relief and rescue work. pic.twitter.com/CrmElX7MTA
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 09:59 IST
भारी बारिश के बाद पटना के कई इलाकों में जलभराव
Bihar Rain: उधर बिहार के भी कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते लोगों को परेशानी होने लगी है. राजधानी पटना में भी बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. विधानसभा इलाके के हार्डिंग रोड पर भी पानी भर गया.
#WATCH | Bihar | Heavy rain causes waterlogging in Patna
— ANI (@ANI) July 29, 2025
(Visuals from Harding Road and Vidhan Sabha area) pic.twitter.com/wpP1LBHPA7 -
Jul 29, 2025 09:56 IST
दिल्ली के पंचकूला रोड पर भरा पानी
Delhi Rain: दिल्ली में भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. इस दौरान दिल्ली के पंचकूला रोड पर भी पानी भरा गया. जिसके चलता वहां से गुजने वाले वाहन काफी धीमी गति से चलते दिखाई दिए.
#WATCH | Heavy rain triggers waterlogging at Delhi's Panchkuian Road, commuters face trouble pic.twitter.com/pNIDQMkpOX
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 09:54 IST
दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, सुबह-सुबह शुरू हुई भारी बारिश
Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह मौसम बदल गया. उसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई. बारिश का ये दौर अभी भी जारी है. इससे पहले मौसम विभाग ने भी मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी थी. बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है.
#WATCH | Despite heavy rainfall, normal movement of traffic at Delhi’s Dhaula Kuan pic.twitter.com/jyvi4ahcYc
— ANI (@ANI) July 29, 2025