Breaking News: केंद्र ने खरीफ फसलों की बढा़ई MSP, केंद्रीय केबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

Breaking News Today: इस बार मानसून समय से पहले ही केरल समेत देश के कई राज्यों में पहुंच गया. जिससे महाराष्ट्र और केरल में भारी बारिश हुई. जल्द ही मानसून के उत्तर भारत के राज्यों में पहुंचने की संभावना है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News today 28 May

Breaking News

Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं, देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज और खबरों के ताजा अपडेट तो दिनभर बने रहिए हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं मौसम की. देश में मानसून की दस्तक के साथ ही कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. महाराष्ट्र से लेकर केरल तक कई राज्य में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार से मौसम में बड़ा बदलाव होने का अनुमान जताया है.

Advertisment

कल की प्रमुख खबरें

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा खत्म हो गया. अपने दौरे के दूसरे दिन यानी मंगलवार को पीएम मोदी ने गांधीनगर में एक रोड शो किया. जिसमें पीएम मोदी की एक झलक देखने को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद पीएम मोदी गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां से पीएम मोदी ने कई विकास परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया.
2. वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का विदेश दौरा संपन्न हो गया.
3. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कुवैत पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद की मंगलवार को अचानक से गबियत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें कुवैत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
4. वहीं जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर सरकार विचार कर रही है.
5. उधर मंगलवार को ओडिशा के सुंदरगढ़ में संदिग्ध माओवादियों ने विस्फोटकों से भरा ट्रक लूट लिया.

आज के प्रमुख इवेंट्स

1. पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह 11 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक का आयोजन पीएम आवास पर किया जाएगा. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

2. वहीं मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की याचिका पर बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट सुनवाई कर सकता है. राणा ने अपने परिवार से बात करने के लिए कोर्ट से आग्रह किया है.

3. बुधवार को विजय शाह के कर्नल सोफिया पर दिए बयान की जांच पर एसआईटी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले में SIT का गठन किया गया था.

4. वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारतीय सांसदों का डेलिगेशन अलग-अलग देशों के दौरे पर हैं. इस बीच सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कुवैत गए गुलाम नबी आजाद की तबीयत खराब हो गई.

5. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बुधवार को इंडोनेशिया जाएंगे. जहां वे अपने समकक्ष इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें: US: अवैध प्रवासियों के बाद ट्रंप ने विदेशी छात्रों की बढ़ाई मुश्किल, अमेरिका ने स्टूडेंट वीजा को लेकर किया ये एलान

ये भी पढ़ें: Weather: मानसून की पहली बारिश ने ढाया कहर! महाराष्ट्र में 6 लोगों की मौत, केरल में जनजीवन अस्त-व्यस्त, दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

  • May 28, 2025 15:56 IST

    केंद्र ने खरीफ फसलों की बढा़ई MSP, केंद्रीय केबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

    Modi Cabinet Meeting: केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की. जिसमें किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. दरअसल, मोदी सरकार ने विपणन सत्र 2025-26 के लिए 14 प्रमुख खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दे दी. बता दें कि सरकार हर साल किसानों द्वारा बुवाई से पहले खरीफ फसलों के एमएसपी में संशोधन करती है, जिससे उत्पादकों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके.

    पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में सबसे अधिक बढ़ोतरी नाइजरसीड (820 रुपये प्रति क्विंटल) के लिए की गई है, इसके बाद रागी (596 रुपये प्रति क्विंटल), कपास (589 रुपये प्रति क्विंटल) और तिल (579 रुपये प्रति क्विंटल) का स्थान है. वहीं धान के लिए 69 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जबकि दालों तुअर/अरहर और मूंग के लिए इसमें क्रमशः 450 रुपये और 86 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. उड़द के लिए एमएसपी में 400 रुपये की बढ़ोतरी की है.

    
    



  • May 28, 2025 11:34 IST

    अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी दोषी करार

    Tamil Nadu News: उधर तमिलनाडु की अन्ना यूनिवर्सिटी में हुए यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी ज्ञानशेखरन को चेन्नई महिला अदालत ने दोषी पाया है.



  • May 28, 2025 11:31 IST

    गुरुवार को सिक्किम के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, गंगटोक में कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास

    PM Modi Sikkim Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी गुरुवार को पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह राजधानी गंगटोक में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए गंगटोक में तैयारियां की जा रही हैं. पीएम मोदी गुरुवार सुबह 11 बजे 11 बजे "सिक्किम@50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है" कार्यक्रम में  भाग लेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे. साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

    
    



  • May 28, 2025 11:26 IST

    केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने के लिए पीएम आवास पहुंचे शाह

    Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पीएम आवास पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है. जिसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री पहुंचने लगे हैं. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह भी पीएम आवास पहुंच चुके हैं.



  • May 28, 2025 10:14 IST

    जम्मू-कश्मीर के रामबन में भयंकर तूफान से उखड़े पेड़. कई कारें क्षतिग्रस्त

    Jammu Kashmir: उत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों में इन दिनों आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के रामबन में भी भयंकर तूफान आया. जिससे तबाही मचा दी. बताया जा रहा है कि तूफान के चलते इलाके में कई पेड़ उखड़ गए जिनके नीचे दबने से कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जबकि कई घरों पर पेड़ गिरने से घरों को भी नुकसान हुआ है.



  • May 28, 2025 10:11 IST

    गुजरात के पाटन में शख्स को जिंदा जताने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

    Gujarat News: गुजरात के पाटन जिले में एक शख्स को जिंदा जलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि पाटन जिले के संतलपुर तहसील के पिपराला गांव के निवासी हरजीभाई देवाभाई सोलंकी को जिंदा जला दिया गया था. जिसे लेकर आईटीपी बॉर्डर रेंज चिराग कोटडिया ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

    
    



Breaking news Breaking News Today today breaking news Latest breaking news IPL 2025 PM modi monsoon update
      
Advertisment