New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/28/F7kvyD9hCEHihPBCf3bR.jpg)
विदेशी छात्रों पर ट्रंप का एक्शन Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
विदेशी छात्रों पर ट्रंप का एक्शन Photograph: (Social Media)
US News: अमेरिका की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद से ही ट्रंप का दूसरे देशों को लेकर एक्शन जारी है. पहले अवैध प्रवासियों और उसके बाद दुनियाभर के देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने के बाद अब ट्रंप के निशाने पर विदेशी छात्र हैं. जिसे लेकर ट्रंप लगातार बदलाव कर रहे हैं. एक दिन पहले ही ट्रंप प्रशासन ने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों का वीजा रद्द करने का एलान किया तो अब स्टूडेंट वीजा के इंटरव्यू पर रोक लगाने की घोषणा की है.
दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने दुनियाभर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों को नया निर्देश जारी किया है. जिसमें छात्र (F), व्यावसायिक (M) और एक्सचेंज विजिटर (J) वीजा इंटरव्यू की नई अपॉइंटमेंट्स पर तत्काल रोक लगा दी गई है. ट्रंप प्रशासन ने यह फैसला विदेशी छात्रों के लिए अनिवार्य सोशल मीडिया स्क्रीनिंग लागू करने की व्यापक योजना का हिस्सा बताया जा रहा है. पोलिटिको की एक रिपोर्ट में इस बात का पता चला है.
इस रिपोर्ट में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेजों का भी हवाला दिया गया है. जिसमें साफ कहा गया है कि, तत्काल प्रभाव से आवश्यक सोशल मीडिया जांच के विस्तार की तैयारी में किसी भी नए छात्र या एक्सचेंज विजिटर वीजा इंटरव्यू की अपॉइंटमेंट शिड्यूल नहीं होनी चाहिए. जब तक कि आगे का मार्गदर्शन न मिले. जिसकी आने वाले दिनों में हम अपेक्षा कर रहे हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन की इस नई नीति की जड़ें उन कार्यकारी आदेशों में हैं जो आतंकवाद विरोधी उपायों और यहूदी-विरोध के खिलाफ कार्रवाई से जुड़ी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि यह फैसला हाल के महीनों में इजरायल और गाजा को लेकर अमेरिकी कैंपसों में हुए विरोध-प्रदर्शनों के चलते लिया गया है. इन घटना में बड़ी संख्या में विदेशी छात्र शामिल रहे थे. बता दें कि बीते साल ट्रंप प्रशासन ने कुछ ऐसे छात्रों को भी सोशल मीडिया स्क्रीनिंग के तहत रखा था जो इजरायल के खिलाफ प्रदर्शनों से जुड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने भारतीयों समेत विदेशी छात्रों को दी चेतावनी, पढ़ाई छोड़ी तो रद्द कर दिया जाएगा वीजा