US: अवैध प्रवासियों के बाद ट्रंप ने विदेशी छात्रों की बढ़ाई मुश्किल, अमेरिका ने स्टूडेंट वीजा को लेकर किया ये एलान

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब विदेशी स्टूडेंट्स को लेकर सख्ती बरतने लगे हैं. अमेरिका ने पहले बीच में ही पढ़ाई छोड़ने वाले स्टूडेंट्स का वीजा रद्द करने का एलान किया तो अब स्टूडेंट वीजा के इंटरव्यू पर रोक लगा दी है.

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब विदेशी स्टूडेंट्स को लेकर सख्ती बरतने लगे हैं. अमेरिका ने पहले बीच में ही पढ़ाई छोड़ने वाले स्टूडेंट्स का वीजा रद्द करने का एलान किया तो अब स्टूडेंट वीजा के इंटरव्यू पर रोक लगा दी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Trump action on foreign students

विदेशी छात्रों पर ट्रंप का एक्शन Photograph: (Social Media)

US News: अमेरिका की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद से ही ट्रंप का दूसरे देशों को लेकर एक्शन जारी है. पहले अवैध प्रवासियों और उसके बाद दुनियाभर के देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने के बाद अब ट्रंप के निशाने पर विदेशी छात्र हैं. जिसे लेकर ट्रंप लगातार बदलाव कर रहे हैं. एक दिन पहले ही ट्रंप प्रशासन ने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों का वीजा रद्द करने का एलान किया तो अब स्टूडेंट वीजा के इंटरव्यू पर रोक लगाने की घोषणा की है.

Advertisment

ट्रंप प्रशासन ने किया ये एलान

दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने दुनियाभर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों को नया निर्देश जारी किया है. जिसमें छात्र (F), व्यावसायिक (M) और एक्सचेंज विजिटर (J) वीजा इंटरव्यू की नई अपॉइंटमेंट्स पर तत्काल रोक लगा दी गई है. ट्रंप प्रशासन ने यह फैसला विदेशी छात्रों के लिए अनिवार्य सोशल मीडिया स्क्रीनिंग लागू करने की व्यापक योजना का हिस्सा बताया जा रहा है. पोलिटिको की एक रिपोर्ट में इस बात का पता चला है.

इस रिपोर्ट में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेजों का भी हवाला दिया गया है. जिसमें साफ कहा गया है कि, तत्काल प्रभाव से आवश्यक सोशल मीडिया जांच के विस्तार की तैयारी में किसी भी नए छात्र या एक्सचेंज विजिटर वीजा इंटरव्यू की अपॉइंटमेंट शिड्यूल नहीं होनी चाहिए. जब तक कि आगे का मार्गदर्शन न मिले. जिसकी आने वाले दिनों में हम अपेक्षा कर रहे हैं.

ट्रंप प्रशासन का ये आदेश इस बात की पुष्टि करता है कि अमेरिकी सरकार विदेशी छात्रों की डिजिटल गतिविधियों की गहन जांच करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि यह नई जांच प्रक्रिया किन विशेष पहलुओं को लेकर होगी.

क्या है ट्रंप के नए आदेश का मकसद?

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन की इस नई नीति की जड़ें उन कार्यकारी आदेशों में हैं जो आतंकवाद विरोधी उपायों और यहूदी-विरोध के खिलाफ कार्रवाई से जुड़ी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि यह फैसला हाल के महीनों में इजरायल और गाजा को लेकर अमेरिकी कैंपसों में हुए विरोध-प्रदर्शनों के चलते लिया गया है. इन घटना में बड़ी संख्या में विदेशी छात्र शामिल रहे थे. बता दें कि बीते साल ट्रंप प्रशासन ने कुछ ऐसे छात्रों को भी सोशल मीडिया स्क्रीनिंग के तहत रखा था जो इजरायल के खिलाफ प्रदर्शनों से जुड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें: Weather: मानसून की पहली बारिश ने ढाया कहर! महाराष्ट्र में 6 लोगों की मौत, केरल में जनजीवन अस्त-व्यस्त, दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने भारतीयों समेत विदेशी छात्रों को दी चेतावनी, पढ़ाई छोड़ी तो रद्द कर दिया जाएगा वीजा

Donald Trump US News student visa us student visa news US President Trump
      
Advertisment