/newsnation/media/media_files/2025/06/28/breaking-news-28-june-2025-06-28-08-20-49.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं, देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं मौसम की. दिल्ली-एनसीआर में अभी भी उमस भरी गर्मी पड़ रही है. दिल्ली वालों को अभी भी मानसून और बारिश का इंतजार है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
आज की प्रमुख खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली में जैन संत आचार्य विद्यानंद जी महाराज के जन्म शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे.
2. उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कनाडा के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ने का एलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत और पाकिस्तान को भी चेतावनी दी है.
3. आपातकाल लागू होने की 50वीं बरसी के मौके पर शनिवार को दिल्ली विधानसभा के परिसर में विशेष संगोष्ठी का आयोजन होगा.
4. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना के बापू सभागार में कांस्टेबल के पदों पर नवयुक्त 21,391 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे.
5. भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई महाराष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. शनिवार को वह रवि नगर स्थित विधि महाविद्यालय में संविधान उद्देशिका पार्क और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
6. उधर, जेल में बंद लोकसभा सांसद शेख अब्दुल रशीद शनिवार को कश्मीर के लोगों को लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित किए जाने के विरोध में तिहाड़ जेल के अंदर 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू करेंगे.
7. वहीं पुरी रथ यात्रा के दौरान 600 लोगों की तबियत बिगड़ गई. उसके बाद उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
8. जम्मू-कश्मीर में 3 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बीच सीआरपीएफ के जवान लगातार मॉक ड्रिल कर रहे हैं. मॉक ड्रिल के जरिए सेफ्टी प्रोटोकॉल को चेक किया जा रहा है.
9. उधर, भारतीय महिला टीम शनिवार को इंग्लैंड में पांच मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें: Weather Update: कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश और बाढ़ का कहर, जानें अपने राज्य में मौसम का हाल
ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death: नहीं रहीं 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला, कार्डियक अरेस्ट ने ली अभिनेत्री की जान
- Jun 28, 2025 22:26 IST
महाराष्ट्र: एक जुलाई को होगा भाजपा का नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान
महाराष्ट्र में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान 1 जुलाई को शाम 5 बजे होगा. इस मामले को लेकर पार्टी मुख्यालय में बैठक के बाद आधिकारिक ऐलान होगा. पार्टी ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू को इस चुनाव का रिटर्निंग ऑफिसर (चुनाव अधिकारी) नियुक्त किया गया है. यह ऐलान BJP के संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया के तहत हो रहा है. इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश बना हुआ है.
- Jun 28, 2025 17:17 IST
दिल्ली: भाजपा मुख्यालय में सीतारमण और जेपी नड्डा के बीच खास बैठक
दिल्ली में भाजपा के दफ्तर में अहम बैठक हुई. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की भाजपा चीफ जेपी नड्डा के संग अहम मुलाकात जारी है. संगठन चुनाव की सरगर्मियों के बीच यह अहम बैठक हो रही है.
- Jun 28, 2025 15:38 IST
दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, आईजीआई एयरपोर्ट पर हुई झमाझम बारिश
Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में शनिवार दोपहर अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया. उसके बाद राजधानी के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. बता दें कि दिल्ली वालों को अभी मानसून का इंतजार है और यहां अभी भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं लेकिन शनिवार को हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital
— ANI (@ANI) June 28, 2025
Visuals from IGI Airport pic.twitter.com/wrKClKIGnP - Jun 28, 2025 14:56 IST
कोलकाता गैंगरेप मामले में बीजेपी ने किया चार सदस्यी टीम का गठन
Kolkata Gangrape Case: कोलकाता गैंगरेप मामले में बीजेपी ने अपराध स्थल का दौरा करने, जांच करने और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. समिति के सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी और सांसद बिप्लब देब और मनन मिश्रा हैं.
BJP forms a four-member investigation committee to visit the crime scene, investigate and submit their report to party's national president Union Minister JP Nadda.
— ANI (@ANI) June 28, 2025
Members of the committee are former Union Ministers Satpal Singh, Meenakshi Lekhi and MPs Biplab Deb and Manan… pic.twitter.com/fw0mjtCQJV - Jun 28, 2025 14:52 IST
कोलकाता गैंगरेप पर बीजेपी ने मांगा ममता बनर्जी से इस्तीफा
Delhi News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बार फिर से आरजी कर मेडिकल जैसी घटना सामने आई है. दरअसल, कोलकाता में एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. इसे लेकर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफा मांगा है. बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीएमसी पर जमकर निशाना साधा और ममता बनर्जी से इस्तीफा मांगा.
#WATCH | Delhi: On the Kolkata alleged gangrape case, BJP MP Sambit Patra says, "We are not asking for clarification from Mamata Banerjee. We are asking her to apologise and resign." pic.twitter.com/LUhq7utWrz
— ANI (@ANI) June 28, 2025 - Jun 28, 2025 14:47 IST
पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने दी श्रद्धांजलि
Hyderabad News: आज पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की जयंती है. इस अवसर पर तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने हैदराबाद में उन्हें श्रद्धांजलि दी. इनके अलावा राज्यसभा सांसद और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण, पीवी नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष भी पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि देने पीवी नरसिम्हा राव घाट पर पहुंचे.
#WATCH | Hyderabad | Telangana Minister Ponnam Prabhakar, Rajya Sabha MP and OBC Morcha National President Dr K Laxman and PV Narasimha Rao's grandson NV Subhash pay tribute to former Prime Minister of India PV Narasimha Rao on the occasion of his birth anniversary at PV… pic.twitter.com/GYw0bm27pw
— ANI (@ANI) June 28, 2025 - Jun 28, 2025 14:43 IST
कोलकाता गैंगरेप मामले में बीजेपी नेत्री लॉकेट चटर्जी का बयान
West Bengal News:कोलकाता में एक बार फिर से गैंगरेप की घटना सामने आई है. इस बीच बीजेपी नेत्री लॉकेट चटर्जी ने कहा, "यह शर्म की बात है. आरजी कर की घटना पिछले साल अगस्त में हुई थी. आज आरजी कर की घटना जैसी ही एक और घटना हुई है. अगर आप ममता बनर्जी से पूछेंगे तो वह कहेंगी कि यह बहुत छोटी घटना है. टीएमसी सरकार के तहत पश्चिम बंगाल में महिलाओं की कोई सुरक्षा नहीं है."
#WATCH | Kolkata, West Bengal: On the Kolkata alleged gangrape case, BJP leader Locket Chatterjee says, "It is a matter of shame. The RG Kar incident happened in August last year. Today, another incident similar to the RG Kar incident has occurred. If you ask Mamata Banerjee, she… pic.twitter.com/UFtcP0m6fi
— ANI (@ANI) June 28, 2025 - Jun 28, 2025 14:40 IST
सीएम भजनलाल ने की 29वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में शिरकत
Rajasthan News:राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार को जयपुर आयोजित 29वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 2025 में शामिल हुए.
#WATCH | Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma, Deputy Chief Minister Dr Prem Chand Bairwa and Education Minister Madan Dilawar attend the 29th State Level Bhamashah Samman Ceremony 2025, in Jaipur. pic.twitter.com/Npugcv4CVr
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 28, 2025 - Jun 28, 2025 14:39 IST
सीएम योगी ने किया नवनिर्मित महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का निरीक्षण
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में नवनिर्मित महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया. बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 1 जुलाई को इस विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगी.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath inspects the newly-built Mahayogi Guru Gorakhnath AYUSH University in Gorakhpur. President Droupadi Murmu will inaugurate the University on 1st July. pic.twitter.com/g6z4OIVKIY
— ANI (@ANI) June 28, 2025 - Jun 28, 2025 14:37 IST
कूपर अस्पताल पहुंचे विकास फातक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ
Shefali Jariwala Death: कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाल का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया है. इस बीच हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास फातक भी कूपर अस्पताल पहुंचे.
#WATCH | Actress-model Shefali Jariwala death | Mumbai: Vikas Fhatak alias Hindustani Bhau arrived at Cooper Hospital where her body was brought for postmortem. pic.twitter.com/L6M7Be6JII
— ANI (@ANI) June 28, 2025 - Jun 28, 2025 14:30 IST
गौतम अडानी ने की पुरी में भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना, परिवार संग रथ यात्रा में हुए शामिल
Jagannath Rath Yatra: ओडिशा में इनदिनों भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है. जिसमें देश दुनिया का लाखों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. शनिवार को अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी और उनके परिवार भी रथ यात्रा में शामिल होने के लिए ओडिशा के पुरी पहुंचा. जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की.
#WATCH | Puri, Odisha: Adani Group Chairperson Gautam Adani and his family offer prayers to Lord Jagannath, at Shree Jagannath #RathYatra in Puri. pic.twitter.com/VDXkuh8Ybd
— ANI (@ANI) June 28, 2025 - Jun 28, 2025 10:21 IST
भारी बारिश के चलते ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद
Uttarakhand News: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते पहाड़ों से भूस्खलन भी होने लगा है. इस बीच खबर आई है कि भूस्खलन के चलते ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है. जिसके चलते हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है सैकड़ों यात्री फंस गए हैं.
- Jun 28, 2025 10:18 IST
यूपी के कानपुर में महंत के साथ अभद्रता
UP News: यूपी के कानपुर में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान एक महंत के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. इसके बाद बवाल मच गया. महंत के साथ अभद्रता का विरोध करने के लिए लोग नयागंज चौराहे पर धरने पर बैठ गए हैं. इसके साथ ही लोगों ने रथयात्रा को रोकने की चेतावनी दी. हालांकि हालात को गंभीरता से लेते हुए एक दारोगा को निलंबित कर दिया गया. उसके बाद रथ यात्रा को शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि रथयात्रा में स्पीकरों को लेकर पुलिस और आयोजकों के बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद मामला तब और बिगड़ गया, जब पुलिस पर पनकी धाम मंदिर के महंत जितेन्द्र दास से अभद्रता करने की बात सामने आई.